वाद विवाद प्रतियोगिता में ऋचा रही प्रथम

करहंस स्थित गीता इंस्टीट्यूट ऑफ लॉ में एलएलबी 8वें सेमेस्टर के विद्यार्थियों के बीच प्राध्यापक संदीप खत्री के दिशा-निर्देश में, हैज मीटू विषय पर वाद-विवाद प्रतियोगिता हुई।

By Edited By: Publish:Sat, 09 Feb 2019 08:54 AM (IST) Updated:Sat, 09 Feb 2019 08:54 AM (IST)
वाद विवाद प्रतियोगिता में ऋचा रही प्रथम
वाद विवाद प्रतियोगिता में ऋचा रही प्रथम
जागरण संवाददाता, समालखा : करहंस स्थित गीता इंस्टीट्यूट ऑफ लॉ में एलएलबी 8वें सेमेस्टर के विद्यार्थियों के बीच प्राध्यापक संदीप खत्री के दिशा-निर्देश में, हैज मीटू विषय पर वाद-विवाद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। विद्यार्थियों ने यौन उत्पीड़न से संबंधित इस विषय पर पक्ष-विपक्ष में खुलकर अपने विचार रखे। विद्यार्थियों का कहना है कि शोषण किसी भी प्रकार का हो लोगों को उसका विरोध करना चाहिए। प्रतियोगिता में निर्णायक मंडल की भूमिका प्राध्यापिका वीनस अरोड़ा एवं अंजू पुनिया ने निभाई। वाइस चेयरमैन निशांत बंसल ने कहा कि वाद-विवाद प्रतियोगिताएं विद्यार्थियों के लिए बहुत महत्वपूर्ण होती है। इससे आत्मविश्वास बढ़ता है। ज्ञान का भी विकास होता है। प्रतियोगिता में ऋचा को प्रथम, अन्नू ¨जदल को द्वितीय एवं शुभम को तृतीय स्थान मिला। विजेताओं को संस्थान के वाइस चेयरमैन ने प्रशंसा-पत्र देकर सम्मानित किया। इस मौके पर डा. संजय कुमार पासी व संदीप सैनी मौजूद रहे।
chat bot
आपका साथी