दोस्ती से इन्कार करने पर सिरफिरे की गंदी हरकत, सीसीटीवी में कैद हुई ऐसी तस्वीर

दोस्ती से इन्कार करने पर सिरफिरे ने शोरूम में तोडफ़ोड़ कर युवती और शोरूम मालिक को पीटा। इसके अलावा दो मोबाइल फोन भी लूट ले गया। आरोपित युवक ने युवती पर तेजाब डालने की भी धमकी दी।

By Anurag ShuklaEdited By: Publish:Mon, 29 Apr 2019 12:02 PM (IST) Updated:Mon, 29 Apr 2019 02:27 PM (IST)
दोस्ती से इन्कार करने पर सिरफिरे की गंदी हरकत, सीसीटीवी में कैद हुई ऐसी तस्वीर
दोस्ती से इन्कार करने पर सिरफिरे की गंदी हरकत, सीसीटीवी में कैद हुई ऐसी तस्वीर

पानीपत, जेएनएन। सिरफिरे युवक को युवती ने दोस्ती करने से इन्कार कर दिया। इससे खफा युवक अपने तीन दोस्तों को मधुमीता अस्पताल के नजदीक इलेक्ट्रानिक्स सामान के शोरूम पर भेजकर युवती व शोरूम मालिक के साथ मारपीट करवा दी। आरोपितों ने शोरूम के शीशे तोड़कर दोनों के मोबाइल फोन भी लूट लिये और युवती पर तेजाब डालने की भी धमकी दी। आरोपितों की सीसीटीवी कैमरे में तस्वीर कैद हो गई है। पुलिस ने आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया है। 

पीडि़त युवती ने पुलिस को शिकायत दी कि दस महीने से वह एक शोरूम पर अकाउंटेंट है। एक महीने से गढ़ी सिकंदरपुर निवासी दीपक, उसका साथी अजय व रणधीर शोरूम पर आते-जाते पीछा करके छेडख़ानी करते हैं। घर तक पीछा करते थे और कमेंट कर उस पर तेजाब डालने की धमकी देते थे। वे घर से बाहर न निकलने देने की धमकी भी देते हैं। 

शोरूम मालिक की पिटाई भी की
शाम चार बजे वह शोरूम पर थी। तभी आरोपित तीन युवकों ने शोरूम में तोडफ़ोड़ कर उसकी व शोरूम मालिक ऋषि नैन की पिटाई कर दी। आरोपित उसका व शोरूम मालिक का मोबाइल फोन भी लूट ले गये। दोनों घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया। आरोपित दीपक होटल मैनेजमेंट का कोर्स करके गुरुग्राम के एक होटल में काम करता है। अजय बीएससी और रणधीर 12वीं पास है। इस बारे में किशनपुरा चौकी के कार्यकारी प्रभारी शुकनचंद ने बताया कि मामला दर्ज करके आरोपित दीपक, अजय और रणधीर को गिरफ्तार कर लूटे गए मोबाइल फोन बरामद कर लिए हैं। तीनों आरोपितों को सोमवार को अदालत में पेश किया जाएगा।

इधर, छात्रा की फोटो फेसबुक पर अपलोड करने पर केस
थाना मतलौडा क्षेत्र के एक गांव की बीए अंतिम वर्ष की छात्रा ने पुलिस को शिकायत दी कि एक युवक ने उसका फोटो फेसबुक अपलोड किया और अश्लील पोस्ट डाल दी। उसने आरोपित युवक को कभी न तो फोटो भेजे और न ही कोई गलत बात की है। आरोपित युवक किसी दूसरे युवक के मोबाइल फोन से बार-बार उसे अश्लील मैसेज भेज रहा है। उसे बदनाम किया जा रहा है। इससे वह परेशान है। थाना मतलौडा प्रभारी मोहनलाल ने बताया कि आइटी एक्ट के तहत मामला दर्ज करके आरोपित का तलाश शुरू कर दी है।

chat bot
आपका साथी