पानीपत में शिक्षा विभाग के पास पहुंचे 17 हजार 543 टैबलेट, छात्रों और अध्‍यापकों को इन शर्तों पर मिलेंगे

पानीपत जिले में 17 हजार 543 टैबलेट पहुंचे चुके हैं। 1313 का पांच मई को वितरण हुआ था। बाकी का वितरण किया जा रहा है। तबादला होने पर पीजीटी साथ में टैबलेट ले जा सकेंगे। छात्र को स्‍कूल छोड़ने पर अदेय प्रमाण पत्र जमा कराना होगा।

By Anurag ShuklaEdited By: Publish:Thu, 19 May 2022 01:21 PM (IST) Updated:Thu, 19 May 2022 01:21 PM (IST)
पानीपत में शिक्षा विभाग के पास पहुंचे 17 हजार 543 टैबलेट, छात्रों और अध्‍यापकों को इन शर्तों पर मिलेंगे
पानीपत में छात्रों और टीचरों के लिए टैबलेट भेजे गए।

पानीपत, जागरण संवाददाता। राजकीय स्कूलों में पढ़ने वाले 10वीं व 12वीं कक्षा के विद्यार्थियों व पीजीटी (स्नातकोत्तर प्रशिक्षित शिक्षक) को टैबलेट वितरित किए जा रहे हैं। जो डाइट या राजकीय सीसे स्कूलों में प्राचार्य डाइट की निगरानी में रखे गए हैं। पानीपत जिले में 17 हजार 543 टैबलेट पहुंचे हैं। इनमें से पहले 1313 टैबलेट का वितरण हो चुका है।

वहीं स्कूल शिक्षा निदेशालय ने टैबलेट वितरण के साथ रिकार्ड व रख रखाव संबंधित दिशा निर्देश जारी किए हैं। टैबलेट पाने वाले विद्यार्थियों को किसी भी अवस्था में स्कूल छोड़ने पर टैबलेट जमा करा लाइब्रेरी प्रभारी से अदेय प्रमाण पत्र लेना होगा। वहीं पीजीटी तबादला होने पर टैबलेट को अपने साथ ले जा सकेंगे। उन्हें वर्तमान स्कूल में जमा कराना होगा।

टैबलेट स्कूल की सम्पत्ति

निदेशालय के मुताबिक टैबलेट स्कूल की सम्पत्ति है। जिन्हें उपयोग के लिए विद्यार्थियों में वितरित किया जाना है। स्कूल छात्र संख्या के अनुसार उपलब्ध कराए गए टैबलेट डाइट से प्राप्त कर अपने स्टाक रजिस्टर में एंट्री दर्ज करेंगे। जो स्कूल के लाइब्रेरी या बुक बैंक प्रभारी को सौंपे जाएंगे। उनका रिकार्ड लाइब्रेरी रिकार्ड में दर्ज होगा। उसी के मुताबिक विद्यार्थियों को वितरित कर विवरण रजिस्टर में दर्ज किया जाएगा। अंतरराष्ट्रीय मोबाइल उपकरण पहचान को हर विद्यार्थी के एसआरएन के साथ जोड़ा जाएगा।

लाइब्रेरी में जमा कराना होगा

टैबलेट पाने वाले विद्यार्थी की शिक्षा पूरी होने, स्कूल बदलने या छोड़ने की अवस्था में स्कूल से त्याग प्रमाण पत्र मांगने पर उसे टैबलेट लाइब्रेरी में जमा करा अदेय प्रमाण पत्र देना होगा। जो उसे लाइब्रेरी प्रभारी द्वारा दिया जाएगा। वहीं शैक्षणिक वर्ष की समाप्ति पर 12वीं की वार्षिक परीक्षा में बैठने वाले विद्यार्थियों को भी अंतिम पेपर के सम्पन्न होने के पांच दिन कार्य दिवसों के अंदर टैबलेट स्कूल में जमा कराना होगा।

पीजीटी ले जा सकेंगे साथ

स्कूलों में तैनात सभी पीजीटी को भी टैबलेट वितरित किए जा रहे हैं। जिनको उनकी कर्मचारी आइडी अथवा विशेष कोड से जोड़कर लाइब्रेरी रजिस्टर में रिकार्ड रखा जाएगा। पीजीटी का तबादला होने पर वो टैबलेट को अपने साथ लेकर जाएंगे। उन्हें वर्तमान स्कूल में जमा नहीं कराना होगा।

स्कूलों में लगाए जा रहे हैं मेले

निदेशालय के मुताबिक टैबलेट को लेकर सिम कार्ड वितरण के लिए स्कूल स्तर पर मेले लगाए जा रहे हैं। जो सभी सिम कार्ड को एक्टिवेट करके स्कूलों को प्री-एक्टिवेटिड सिम उपलब्ध कराएंगे। सिम कार्ड से संबंधित डाटा को एयरटेल या जियो के साथ सांझा करने के लिए संबंधित स्कूल मुखिया, क्लर्क, एसआइएम, पीजीटी कंप्यूटर साइंस आदि जिम्मेदार होंगे।

ऐसे होगा वितरण

शेड्यूल के मुताबिक आज खंड मुख्यालय पर स्थित सभी राजकीय सीनियर सेकेंडरी स्कूल व राजकीय उच्च विद्यालयों में टैबलेट वितरण कार्य होगा। जबकि शुक्रवार को ग्रामीण एरिया के सभी राजकीय सीनियर सेकेंडरी स्कूल व राजकीय उच्च विद्यालयों में पढ़ने वाले दोनों कक्षाओं के विद्यार्थियों को टैबलेट दिए जाएंगे।

निदेशालय के आदेशों का पालन होगा

जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी बृजमोहन गोयल ने कहा कि विद्यार्थियों को टैबलेट वितरण को लेकर निदेशालय की तरफ से जो दिशा निर्देश जारी किए गए हैं। उन्हीं मुताबिक वितरण किया जाएगा।

chat bot
आपका साथी