एसवाईएल का पानी नहीं दिया तो पंजाब का रास्ता बंद करेंगे : शुगनचंद

जागरण संवाददाता, पानीपत : पंजाब ने हरियाणा को एसवाइएल का पानी नहीं दिया तो उनका दिल्ली का

By Edited By: Publish:Tue, 10 Jan 2017 07:46 PM (IST) Updated:Tue, 10 Jan 2017 07:46 PM (IST)
एसवाईएल का पानी नहीं दिया तो पंजाब का रास्ता बंद करेंगे : शुगनचंद

जागरण संवाददाता, पानीपत : पंजाब ने हरियाणा को एसवाइएल का पानी नहीं दिया तो उनका दिल्ली का रास्ता बंद कर देंगे। एसवाइएल की खुदाई के लिए जागरूकता अभियान चलाया जाएगा। 23 फरवरी को इनेलो कार्यकर्ता एसवाईएल की खुदाई शुरू करेंगे। भाजपा सरकार नहर के निर्माण को लेकर गंभीर नहीं है। ये बातें इनेलो के जिलाध्यक्ष शुगन चंद रोड़ ने सनौली रोड स्थित पार्टी कार्यालय में पत्रकारों से बातचीत के दौरान कहीं।

उन्होंने कहा है कि भाजपा ने शहर की कालोनियों को वैध नहीं दिया। वार्ड नंबर-2 के पार्षद ने विकास के लिए नगर निगम कार्यालय पर धरना दिया। विकास के लिए कोई भी धरना देगा तो इनेलो पार्टी उसका समर्थन करेगी। गांवों में भी विकास कार्य ठप पड़े हुए हैं। सरकार ने विकास कार्यो के लिए पैसे नहीं दिए। इसलिए भाजपा से प्रदेश की जनता का मोह भंग हो गया है।

निशान सिंह मलिक ने कहा कि सरकार किसानों की सहमती के बिना फसलों का बीमा कर रही है। उनके खेत में गन्ने की फसल खड़ी है और धान के बीमे के लिए खाते से 11500 रुपये काट लिए। सरकार किसानों को लूट कर कंपनियों को फायदा पहुंचाने का काम कर रही है। उन्होंने कहा कि नोट बंदी से गरीब आदमी परेशान हो गया है। भाजपा सरकार हर मोर्च पर विफल है।

इस अवसर पर सुरेश मित्तल, कुलदीप राठी, सुरेंद्र धौला, नरेश जैन, कृष्ण अहलावत, गुरचरण सिंह, बलराज देशवाल, जयदेव नौल्था मुख्य रूप से उपस्थित रहे।

chat bot
आपका साथी