लीगल लिटरेसी प्रतियोगिता में विद्यार्थियों ने दिखाई प्रतिभा

जिला शिक्षा अधिकारी रमेश कुमार ने कहा कि प्रतियोगिता से ही प्रतिभा में निखार आता है। इसलिए हर विद्यार्थी को ऐसी प्रतियोगिता में भाग लेना चाहिए।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 10 Feb 2021 07:55 AM (IST) Updated:Wed, 10 Feb 2021 07:55 AM (IST)
लीगल लिटरेसी प्रतियोगिता में विद्यार्थियों ने दिखाई प्रतिभा
लीगल लिटरेसी प्रतियोगिता में विद्यार्थियों ने दिखाई प्रतिभा

जागरण संवाददाता, पानीपत : राजकीय कन्या सीसे स्कूल माडल टाउन में जिला स्तरीय लीगल लिटरेसी प्रोग्राम का आयोजन हुआ। मुख्यातिथि जिला शिक्षा अधिकारी रमेश कुमार व विशिष्ठ अतिथि जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी बृजमोहन गोयल व बीईओ राजबीर सिंह रहे। मंच संचालन मीना कंबोज ने किया। कार्यक्रम के अंतर्गत दस प्रतियोगिता करवाई गई।

जिला शिक्षा अधिकारी रमेश कुमार ने कहा कि प्रतियोगिता से ही प्रतिभा में निखार आता है। इसलिए हर विद्यार्थी को ऐसी प्रतियोगिता में भाग लेना चाहिए। प्राचार्य मधु डागर ने बताया कि प्रथम को 2100, द्वितीय को 1500 व तृतीय आने पर 1100 रुपये का ईनाम मिलेगा। डिवीजन लेवल की प्रतियोगिता करनाल में 15 फरवरी को डीएवी पब्लिक स्कूल में होगी। जिला स्तर पर प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पाने वाले प्रतिभागी उक्त प्रतियोगिता में भाग ले सकेंगे।

इस मौके पर प्राचार्य राकेश बूरा, मीनू, प्रतिमा शर्मा, विनोद सिगली, नोडल अधिकारी कुलबीर सिंह, संजय अग्रवाल, सतविदर पाल, लक्ष्मीनारायण, मोनिका, देवेंद्र दत्त, राजेश कुमार, कृष्ण कुमार मौजूद रहे। ये रहे परिणाम

--पेंटिग में जीएसएसएस लोहारी प्रथम, जीएसएसएस माडल टाउन द्वितीय व जीएसएसएस तहसील कैंप तृतीय रहा।

--स्लोगन में दयाल सिंह पब्लिक स्कूल प्रथम, जीएसएसएस तहसील कैंप द्वितीय व जीएसएसएस मतलौडा तृतीय रहा।

--कविता में एएम एसएसएस छाजपुर पहले स्थान पर रहा।

--स्किट जीएसएसएस कृष्णपुरा पहले, एएम एसएसएस छाजपुर दूसरे व जीएसएसएस तहसील कैंप तीसरे स्थान पर रहा।

--निबंध लेखन में जीएसएसएस मतलौडा प्रथम, एएम एसएसएस छाजपुर द्वितीय व सेंट मेरी कान्वेंट स्कूल तृतीय रहा।

--वाद विवाद में एएम एसएसएस छाजपुर पहले, डीएवी कान्वेंट पब्लिक स्कूल समालखा दूसरे व जीएसएसएस सिठाना तृतीय रहा।

--क्विज में जीएसएसएस माडल टाउन प्रथम, डीएवी कान्वेंट पब्लिक स्कूल समालखा दूसरे व जीएसएसएस बिहोली तृतीय रहा।

--डाक्यूमेंट्री में डीएवी कान्वेंट पब्लिक स्कूल समालखा पहले, ए एमएसएसएस छाजपुर दूसरे व सेंट मेरी कान्वेंट स्कूल तृतीय रहा।

--भाषण में जीएसएसएस सींक प्रथम, डीपीएस रिफाइनरी द्वितीय व दयाल सिंह पब्लिक स्कूल तृतीय रहा।

chat bot
आपका साथी