माधव चोले में संघ की आत्मा, लक्ष्य पर युवा

सेवा साधना एवं ग्राम विकास केंद्र आरएसएस के साथ हरियाणा के लोगों के लिए भी मील का पत्थर का साबित होगा।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 11 Jun 2018 10:41 AM (IST) Updated:Mon, 11 Jun 2018 02:39 PM (IST)
माधव चोले में संघ की आत्मा, लक्ष्य पर युवा
माधव चोले में संघ की आत्मा, लक्ष्य पर युवा

रामकुमार कौशिक, पानीपत

सेवा साधना एवं ग्राम विकास केंद्र भले ही श्री माधव जन सेवा न्यास द्वारा संचालित होगा लेकिन संघ की भूमिका महत्वपूर्ण रहेगी। इस केंद्र से न केवल संघ की देश की राजधानी दिल्ली के अलावा उत्तर भारत में पकड़ मजबूत होगी, बल्कि आसपास के गांव के लोगों को चिकित्सा, शिक्षा आदि सुविधा देकर वो ग्राम विकास की पटकथा भी लिखेंगे। खासकर युवाओं को जोड़ना लक्ष्य है। खेल व शिक्षा इसके माध्यम बनेंगे।

समालखा के गांव पंट्टीकल्याणा में श्री माधव जनसेवा न्यास की तरफ से बनाया जाने वाला सेवा साधना एवं ग्राम विकास केंद्र 24 एकड़ में बनेगा। इसकी अनुमानित लागत करीब सौ करोड़ रुपये है। 5 एकड़ में सभी भवन निर्माण होंगे। 16 एकड़ जमीन खेल मैदान के लिए व 3 एकड़ में पार्किंग और हरियाली के लिए होगी। यहां से न केवल देश की राजधानी दिल्ली नजदीक होगी, बल्कि हरियाणा के अलावा राजस्थान, पंजाब, उत्तर प्रदेश, हिमाचल प्रदेश व जम्मू कश्मीर तक को कवर किया जा सकेगा। समय समय पर सर संघचालक व अन्य का प्रवास भी यहां हो सकेगा। केंद्र से समालखा को भी एक नई पहचान मिलेगी। ग्राम विकास पर रहेगा फोकस --

प्रांत संघ चालक पवन ¨जदल ने बताया कि सेवा साधना केंद्र योजनाओं की संकल्पना, अनुसंधान और कार्यान्वयन के लिए एक उपयुक्त मंच होगा। इसके जरिये न केवल अच्छी विचारधारा वाले लोगों को जोड़ेंगे, बल्कि समालखा के आस पास के करीब पचास गांव के युवाओं को प्लेटफार्म उपलब्ध कराएंगे। उन्होंने बताया कि केंद्र के अंदर एक लाइब्रेरी होगी। क्षेत्र के मेधावी बच्चों को यूपीएससी लेवल की परीक्षा की तैयारी के लिए पुस्तकें उपलब्ध कराने के साथ उन्हें को¨चग दिलाने तक की व्यवस्था करेंगे। खेल को लेकर भी विशेष प्लान है। जहां फुटबाल, हाकी, कबड्डी, वालीबाल के अलावा एथलेटिक्स की युवाओं को को¨चग देने की व्यवस्था होगी और राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय लेवल के खिलाड़ी तैयार करेंगे। उन्होंने बताया कि नशा आज युवाओं को खोखला कर रहा है, इसलिए नशा मुक्ति पर भी जोर देंगे। किसानों पर भी देंगे ध्यान

संघ के केंद्र से किसानों की भलाई पर भी काम होगा। किसानों को जैविक खेती के बारे में न केवल सिखाया जाएगा, बल्कि शोध तक किया जाएगा। किसान कम लागत व कम जमीन में ज्यादा आय ले सके। साथ ही गोशाला खोलकर गायों पर भी शोध किया जाएगा। इसके अलावा ग्रामीण जीवन शैली पर शोध के लिए ग्राम विकास अनुसंधान केंद्र की भी व्यवस्था की जाएगी।

chat bot
आपका साथी