पेंटिग रोज ग्रुप में मुस्कान और लोट्स में खुशी प्रथम

जागरण संवाददाता पानीपत भारत स्काउट्स एंड गाइड्स डीएस ओपन ग्रुप की तरफ स. जिन्वानी विद्या भ

By JagranEdited By: Publish:Tue, 23 Feb 2021 05:21 AM (IST) Updated:Tue, 23 Feb 2021 05:21 AM (IST)
पेंटिग रोज ग्रुप में मुस्कान और लोट्स में खुशी प्रथम
पेंटिग रोज ग्रुप में मुस्कान और लोट्स में खुशी प्रथम

जागरण संवाददाता, पानीपत

भारत स्काउट्स एंड गाइड्स डीएस ओपन ग्रुप की तरफ स. जिन्वानी विद्या भारती स्कूल में चिन्तन दिवस मनाया गया। शुभारंभ मुख्य अतिथि निर्मल दत्त चेयरपर्सन खादी हिमाचल, पंजाब और हरियाणा, सरोज बाला गुर पूर्व उप निदेशक शिक्षा विभाग व प्रदेशाध्यक्ष भारत स्काउट्स एंड गाडड्स डीएस ओपन ग्रुप ने किया। सपना जैन डीपीसी करनाल विशिष्ट अतिथि रही। अध्यक्षता स्कूल के मैनेजर दिनेश जैन और प्रधानाचार्य नीलम गक्खड़ ने की। मंच संचालन समीक्षा सेठी जिला प्रधान पानीपत ने किया। कार्यक्रम में जिला स्तरीय रंगोली और पेंटिंग प्रतियोगिता करवाई गई। विभिन्न स्कूलों के 150 बच्चों ने भाग लिया। साथ ही बेटी बचाओ, बेटी पढा़ओ, पेड़ लगाओ, पर्यावरण बचाओ, जल संरक्षण और स्वच्छता पर सेमिनार भी लगाया। बच्चों को यातायात के नियमों के बारे में अवगत कराया। अतिथियों ने विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया। इस मौके पर अनिल सैनी, राम निवास, राजेंद्र प्रसाद शर्मा, दिनेश जैन, जवाहर लाल शर्मा, चंचल, कंचन, नीलम वधवा, आशा, राज मौजूद रहे। पेंटिग - प्रतियोगिता - रोज ग्रुप

मुस्कान एमआरएस विद्या मंदिर प्रथम, स्वास्तिक एसडी विद्या मंदिर व रिया रवि हाई स्कूल द्वितीय, अद्वेता एसआर विद्या मंदिर तृतीय रहा। पेंटिग प्रतियोगिता लोटस ग्रुप - खुशी जिन्वानी विद्या भारती मंदिर स्कूल व अमृता विद्या भारती मॉडर्न स्कूल प्रथम, पलक नेशनल सीसे स्कूल द्वितीय और प्रिया पब्लिक स्कूल से जसवीर तृतीय रहा। रंगोली प्रतियोगिता -जिन्वानी विद्या भारती और एमआरएस विद्या मंदिर स्कूल प्रथम, विद्या भारती माडर्न स्कूल द्वितीय और नेशनल सीस स्कूल तृतीय रहा।

chat bot
आपका साथी