दोस्तों पर लगाया हत्या का आरोप, पुलिस के खिलाफ नारेबाजी

परिजनों ने दोस्तों पर बादल की हत्या का आरोप लगाते हुए डीएसपी राजेश फोगाट से आरोपितों को गिरफ्तार करने की मांग की है।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 12 Mar 2019 10:52 AM (IST) Updated:Tue, 12 Mar 2019 10:52 AM (IST)
दोस्तों पर लगाया हत्या का आरोप, पुलिस के खिलाफ नारेबाजी
दोस्तों पर लगाया हत्या का आरोप, पुलिस के खिलाफ नारेबाजी

जागरण संवाददाता, पानीपत: बबैल गांव के लोगों ने सोमवार को लघु सचिवालय स्थित एसपी कार्यालय के बाहर पुलिस प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। परिजनों ने दोस्तों पर बादल की हत्या का आरोप लगाते हुए डीएसपी राजेश फोगाट से आरोपितों को गिरफ्तार करने की मांग की है। वहीं, डीएसपी ने पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई का आश्वासन दिया है।

बबैल गांव के पालेराम ने बताया कि पांच मार्च की सुबह उनके बेटे बादल (23) को घर से रोहित बुलाकर ले गया। बाहर सतीश उर्फ रिका, अमित, सुनील और गोविद भी खड़े थे। पांचों दोस्त बादल को साथ घूमने चले गए। शाम को शगुनचंद के प्लॉट में बादल बेसुध पड़ा मिला। उसके गर्दन और छाती पर चोट के निशान थे। उसे सामान्य अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। पालेराम ने बेटे के पांचों दोस्तों पर हत्या और थाना सदर पुलिस पर मामले को दबाने का आरोप लगाया है। प्रदर्शन में ग्रामीण गुरमीत, विक्रम, विशाल, बिमला, कमलेश, जयकुमार और दिनेश कुमार आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी