पानीपत-हरिद्वार मार्ग पर तीन घंटे तक छह किलोमीटर लंबा जाम

पानीपत-हरिद्वार मार्ग पर सनौली खुर्द में भैया दूज पर्व पर करीब छह किलोमीटर लंबर यातायात जाम लगा। भाइयों से मिलने जा रही बहनें तीन घंटे से अधिक समय तक जाम में फंसी रहीं।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 17 Nov 2020 08:59 AM (IST) Updated:Tue, 17 Nov 2020 08:59 AM (IST)
पानीपत-हरिद्वार मार्ग पर तीन घंटे तक छह किलोमीटर लंबा जाम
पानीपत-हरिद्वार मार्ग पर तीन घंटे तक छह किलोमीटर लंबा जाम

संवाद सहयोगी, सनौली : पानीपत-हरिद्वार मार्ग पर सनौली खुर्द में भैया दूज पर्व पर करीब छह किलोमीटर लंबर यातायात जाम लगा। भाइयों से मिलने जा रही बहनें तीन घंटे से अधिक समय तक जाम में फंसी रहीं।

सनौली खुर्द में वाहनों का जाम लगना रोजमर्रा की स्थिति है। भैयादूज पर तो इसका रिकार्ड टूटता दिखा। जाम को खुलवाने के लिए सनौली थाना और पुलिस चेक पोस्ट छाजपुर नाका की पुलिस यातायात को संचालित करती दिखी। रोहताश, संजय, सुनील, विनोद ने आरोप लगाया कि सड़क पर रेहड़ी-पटरी दुकानदारों का कब्जा है। दुकानदार दुकानों के आगे इन्हें खड़ा कराते हैं। इनसे रकम वसूलते है। नेशनल हाईवे और पीडब्ल्यूडी के अधिकारी आंखें मूंदे हैं। इसका खामियाजा वाहन सवारों को भुगतना पड़ रहा है। ग्रामीणों ने चेतावनी देते हुए कहा कि जल्द हालात नहीं सुधरे तो आंदोलन करेंगे।

chat bot
आपका साथी