स्कूल बस से कुचलने से बच्चे की मौत

फोटो-60 -बिलासपुर गांव का रहने वाले है निखिल -एलकेपीएस स्कूल में छठी कक्षा का छात्र था -वारदा

By JagranEdited By: Publish:Fri, 21 Jul 2017 03:01 AM (IST) Updated:Fri, 21 Jul 2017 03:01 AM (IST)
स्कूल बस से कुचलने से बच्चे की मौत
स्कूल बस से कुचलने से बच्चे की मौत

फोटो-60

-बिलासपुर गांव का रहने वाले है निखिल

-एलकेपीएस स्कूल में छठी कक्षा का छात्र था

-वारदात के समय बस में नहीं था कंडक्टर व टीचर

जागरण संवाददाता, समालखा: बिलासपुर के रेतीपाना मोहल्ला में बृहस्पतिवार दोपहर बाद निजी स्कूल बस के कुचलने से छठी कक्षा के छात्र की मौत हो गई। छात्र माता-पिता की इकलौती संतान था।

घटना करीब 3:30 बजे की है।

बिलासपुर गांव के किसान नरेश का 11 वर्षीय इकलौता बेटा निखिल समालखा स्थित एलकेपीएस (लार्ड कृष्णा पब्लिक स्कूल) में छठी में पढ़ता था। छुंट्टी के बाद स्कूल की बस डिकाडला, हथवाला व बिलासपुर गांव के बच्चों को छोड़ने जा रही थी। डिकाडला व हथवाला में बच्चों के साथ बस से महिला शिक्षक और कंडक्टर भी उतर गए। इसके बाद चालक अकेला हथवाला के अन्य बच्चों को छोड़न जा रहा था। रेतीपाना के सामने यमुना जाने वाली सड़क पर उसने बस धीमी कर दी। तभी बस में आगे के गेट पर खड़ा निखिल लड़खड़ाकर गिर गया और पिछला टायर उसकी कमर के ऊपर से उतर गया। चालक को हादसे का अहसास नहीं हुआ और उसने बस को पीछे कर लिया। इससे निखिल के पेट के ऊपर से बस का पहिया उतर गया। लोगों द्वारा शोर मचाने पर चालक सहित सभी ने उसे बाहर निकाला। बस से बच्चे को समालखा लाया और वहां से सामान्य अस्पताल पानीपत भेज दिया गया। डॉक्टरों ने निखिल को मृत घोषित कर दिया। पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया गया। समालखा थाना पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू कर दी है।

क्या कहते हैं प्रबंधक

सुरेंद्र आर्य कहते हैं कि परिचालक की लापरवाही से हादसा हुआ है। उसे बस से नहीं उतरना चाहिए था। निखिल स्कूल में नर्सरी से पढ़ रहा था। उसे इससे सदमा पहुंचा है। वह पीड़ित परिवार के साथ है।

chat bot
आपका साथी