यमुनानगर में सरपंच के प‍ति की दिन दहाड़े गोलियां मारकर हत्‍या, मची चीख पुकार

बाल छप्पर में दो कनाल जमीन पर अवैध कब्जा था। इस जमीन को सोलर पैनल लगाने के लिए चिन्हित किया गया। जिस वजह से जमीन से अवैध कब्जा हटवाया था। इसे लेकर विवाद बना हुआ था।

By Manoj KumarEdited By: Publish:Fri, 22 May 2020 02:19 PM (IST) Updated:Fri, 22 May 2020 02:19 PM (IST)
यमुनानगर में सरपंच के प‍ति की दिन दहाड़े गोलियां मारकर हत्‍या, मची चीख पुकार
यमुनानगर में सरपंच के प‍ति की दिन दहाड़े गोलियां मारकर हत्‍या, मची चीख पुकार

यमुनानगर, जेएनएन। यमुनानगर में दिन दहाड़े सरपंच के पति की गोली मार कर हत्‍या कर दी। खेत में पानी दे रहे बाल छप्पर के सरपंच सतनाम कौर के पति 45 वर्षीय रसपाल सिंह पर बाइक सवार युवकों ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। करीब नौ गोलियां मारी गई। जब तक आसपास के लोग खेतों से मौके पर पहुंचते, आरोपित भाग निकले। सरपंच प्रतिनिधि को निजी अस्पताल में लेकर पहुंचे। वहां उनके उपचार के लिए काफी प्रयास किया गया मगर गोली ज्‍यादा लगे होने के कारण उनकी जान नहीं बच सकी और चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

रसपाल कार में पाबनी रोड पर अपने खेतों की ओर गया था। जैसे ही वह कार से उतरा। उसके पास एक्टिवा पर गांव का ही वीरेंद्र आया। आते ही उन्होंने फायरिंग करनी शुरू कर दी। उसकी छाती व पेट पर गोलियां लगी। जिससे वह नीचे गिर पड़ा। दिनदहाड़े फायरिंग की आवाज सुनकर लोगों में दहशत फैल गई।

पंचायती जमीन को लेकर रंजिश

पुलिस की अब तक की जांच में सामने आया कि बाल छप्पर में दो कनाल जमीन पर अवैध कब्जा था। इस जमीन को सोलर पैनल लगाने के लिए चिन्हित किया गया। जिस वजह से जमीन से अवैध कब्जा हटवाया था। इसके बाद से ही रसपाल के साथ गांव के ही मदन, रिषिपाल व कश्मीरा रंजिश रखने लगे। दो बार उनके घर पर फायरिंग भी हो चुकी थी। उस समय सरपंच ने इनके खिलाफ शिकायत दी थी। दूसरी बार भी जब फायरिंग हुई, तो इनके इशारे पर ही किए जाने की शिकायत दी गई थी। हालांकि बाद में इस मामले में दोनों पक्षों के बीच समझौता हो गया था।

----थाना छप्पर थाना प्रभारी सतपाल सिंह का कहना है कि सुखविंद्र व वीरेंद्र समेत तीन अन्य पर परिवार के लोगों ने आरोप लगाया है। उनके खिलाफ केस दर्ज किया जा रहा है। अभी तक यही सामने आया है कि पंचायती जमीन की रंजिश में यह हत्या की गई।

chat bot
आपका साथी