सनातन धर्म संगठन ने 631 जरूरतमंद परिवारों को बांटा राशन

पानीपत के प्रेम मंदिर धाम अध्यक्षा कांता देवी के सानिध्य में आयोजित कार्यक्रम में जरूरतमंद परिवारों को राशन बांटा गया।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 24 Dec 2018 12:21 PM (IST) Updated:Mon, 24 Dec 2018 12:21 PM (IST)
सनातन धर्म संगठन ने 631 जरूरतमंद परिवारों को बांटा राशन
सनातन धर्म संगठन ने 631 जरूरतमंद परिवारों को बांटा राशन

जागरण संवाददाता, पानीपत : प्रेम मंदिर धाम अध्यक्षा कांता देवी के सानिध्य में आयोजित कार्यक्रम में सनातन धर्म संगठन ने 631 निर्धन, असहाय एवं जरूरतमंद परिवारों को राशन वितरित किया। नर सेवा-नारायण सेवा के तहत मुख्य अतिथि मोहन सलूजा एवं सतनाम दास खुराना ने राशन एवं सहायता सामग्री बांटी।

उन्होंने कहा कि सनातन धर्म संगठन का यह अच्छा प्रयास है गरीबों की सेवा करने का अवसर उपलब्ध करवा रहा है।

श्री सनातन धर्म संगठन के अध्यक्ष सूरज पहलवान ने कहा कि इन जरूरतमंद परिवारों में कोई अति निर्धन है तो कोई बेसहारा है, कोई विधवा है तो कोई विकलांग है। प्रभु की लीलाओं को समझ पाना हमारे बस की बात नहीं है। हम सब इनका सहयोग करके इनके परिवारों की पीड़ाओं को कम कर सकते हैं।

कार्यक्रम में चेयरमैन वेद प्रकाश शर्मा, कोषाध्यक्ष ओमप्रकाश ढींगड़ा, मदन लाल डुडेजा, सतीश गुप्ता, चन्द्रभान वर्मा, तीर्थदास सेठी, सुनील, चमन लाल गुलाटी, एसके गांधी, गौरव पाहवा, ¨प्रस पाहवा आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी