बिजली कटों ने रुलाया

बिजली कट कस्बे के उपभोक्ताओं पर भारी पड़ रहा है।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 17 Mar 2018 08:21 PM (IST) Updated:Sat, 17 Mar 2018 08:21 PM (IST)
बिजली कटों ने रुलाया
बिजली कटों ने रुलाया

जागरण संवाददाता, समालखा

बिजली कट कस्बे के उपभोक्ताओं पर भारी पड़ रहा है। अल सुबह से देर रात चार चरणों में छह घंटे के कट गर्मी के सीजन में लोगों के लिए परेशानी का सबब बन सकते हैं। इंडस्ट्रियल को छोड़कर कस्बे को सप्लाई देने वाले सभी फीडर का कमोबेश यही हाल है।

कस्बे के सभी बिजली मीटर बाहर लगे हैं। अर्बन फीडर का मासिक लाइन लॉस भी 17 से 25 प्रतिशत के बीच है। 2017 का वार्षिक लाइन लॉस भी चालू वर्ष में 45.14 प्रतिशत से घटकर 28.57 प्रतिशत पर आ गया है। फिर भी उपभोक्ताओं को उचित बिजली नहीं मिल रही है। गुलाटी रोड के साइबर मालिक अनिल गाहल्याण, दुकानदार अर¨वद, संजय कहते हैं कि पहले के अपेक्षा लाइन लॉस आधा हो गया है लेकिन कट बढ़ गए हैं। एसडीओ योगेश कुमार ने कहा कि शेड्यूल ऊपर से आया हुआ है। सिटी के अलावा अन्य फीडर में छह घंटे के कट नहीं हैं। शेड्यूल बदलने वाला है।

chat bot
आपका साथी