आजाद नगर में मलबा उठाए बिना ठेकेदार बना रहा सड़क

लोगों ने सीएम विंडो पर शिकायत दे ठेकेदार को ब्लैक लिस्ट करने की मांग की है।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 23 Jul 2019 07:58 AM (IST) Updated:Tue, 23 Jul 2019 07:58 AM (IST)
आजाद नगर में मलबा उठाए बिना ठेकेदार बना रहा सड़क
आजाद नगर में मलबा उठाए बिना ठेकेदार बना रहा सड़क

जागरण संवाददाता, पानीपत : वार्ड-17 आजाद नगर में मुख्य सड़कों का निर्माण कार्य सवालों के घेरे में आ गया है। आजाद नगर के कुछ लोगों का आरोप है कि ठेकेदार पुरानी सड़क का मलबा उठाए बिना नई सड़क बना रहा है। लोगों ने सीएम विडो पर भी इसकी शिकायत दी है।

उत्तम कुमार, अंगूरी देवी, संतोष, मोहिता, रवीना, शकुंतला, गीता, चंद्रो देवी, सुरेश, इंद्र कुंडू व सुदेश ने बताया कि आजाद नगर में पांच करोड़ की लागत से सड़क बनाई जा रही हैं। कॉलोनी में पार्क के साथ गली व सड़क का मलबा नहीं उठाया जा रहा। ठेकेदार को काम रोकने की कही तो उनकी कोई सुनवाई नहीं की। वार्ड में गलियों व सड़कों का पांच करोड़ का टेंडर है। लोगों की मांग पर सड़क बनाई जा रही है। उनकी सहमति पर ही मलबा उठाया जा रहा है। उनको कोई आपत्ति है तो वे अपनी बात रख सकते हैं।

प्रमोद देवी, पार्षद। मुझे दो दिन पहले ही वार्ड की जिम्मेदारी मिली है। फिलहाल इस बारे में कोई शिकायत नहीं मिली है। मैं मंगलवार को ही मौका देखता हूं।

वीरेंद्र मलिक, जेई, नगर निगम।

chat bot
आपका साथी