कैथल से राहत भरी खबर, कोरोना संक्रमण कम, खाली हो रहे अस्‍पताल के बेड

कैथल के लोगों के लिए राहत भरी खबर है। कोरोना का संक्रमण कम होने से राहत मिल रही है। जिला के सिविल अस्पताल में बनाए गए कोरोना आइसोलेशन वार्ड में अब 49 मरीज दाखिल हैं यहां कुल 115 बेड है। अब 66 के करीब बेड खाली हो चुके हैं।

By Anurag ShuklaEdited By: Publish:Fri, 28 May 2021 05:52 PM (IST) Updated:Fri, 28 May 2021 05:52 PM (IST)
कैथल से राहत भरी खबर, कोरोना संक्रमण कम, खाली हो रहे अस्‍पताल के बेड
कैथल में कोेरोना संक्रमण कम हो रहा।

कैथल, जेएनएन। कैथल में कोरोना का संक्रमण कम होने से राहत मिल रही है। जिला के सिविल अस्पताल में बनाए गए कोरोना आइसोलेशन वार्ड में अब 49 मरीज दाखिल हैं, यहां कुल 115 बेड है। अब 66 के करीब बेड खाली हो चुके हैं। वहीं गुहला सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भी 71 बेड हैं, यहां भी सभी बेड अब खाली है। यहां पांच वेंटिलेटर भी शुरू किए गए हैं। वहीं प्राइवेट अस्पताल शाह व सिग्नस में भी मरीज ठीक होकर घर लौट रहे हैं। अब 572 मरीज कोरोना एक्टिव केस हैं, जो सिविल अस्पताल सहित अन्य अस्पतालों में इलाज करवा रहे हैं। अब तक 277 लोगों की कोरोना से मौत हुई है। मई माह में लगातार कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा बढ़ रहा है। कोरोना संक्रमण कम होने से रिकवरी रेट 91 प्रतिशत से ज्यादा पहुंच गया है। दो सप्ताह पहले जहां रेट बढ़ने से बेडों व ऑक्सीजन की कम हो गई थी, अब संक्रमण कम होने से राहत मिल रही है। जिले में 441 के करीब मरीज होम आइसोलेट हैं। 

सिविल सर्जन डा. ओमप्रकाश ने बताया कि कोरोना संक्रमण कम होने से राहत मिली है, लेकिन लोगों को लापरवाही नहीं बरतनी है। कोरोना महामारी की चेन को तोड़ने के लिए इसी तरह से सहयोग की जरूरत है। लोग मास्क पहनकर रखें। भीड़-भाड़ वाले क्षेत्रों में जाने से बचें। कोरोना के लक्षण नजर आने पर जांच करवाएं। शुरूआती जांच में बीमारी सामने आने पर इलाज संभव है। खासकर ग्रामीण क्षेत्रों के लोग सैंपलिंग व टीकाकरण में सहयोग करें। कोरोना महामारी को रोकने में हम तभी सफल होंगे जब सभी लोगों का सहयोग मिलेगा। बच्चों और बुजुर्गो को लेकर सावधानी बरतें। बाजारों में तभी जाएं जब जरूरी कार्य हो।

chat bot
आपका साथी