प्रदूषण से मिली राहत, उत्पादन हुआ तीन गुना

पानीपत में अब नई तकनीक पर आधारित ओपन एंड मशीनें लगाई जा रही है। इन मशीनों (कार्ड) के लगाने से तीन गुना उत्पादन अधिक हो रहा है। साथ ही प्रदूषण से राहत मिल रही है। देर रात सेक्टर 25 स्थित होटल डेज में इन जागरुकता कैंप लगाया गया। जिसमें मशीनों की तकनीकी जानकारी प्रोजेक्टर के माध्यम से दी गई।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 09 Jan 2020 09:54 AM (IST) Updated:Thu, 09 Jan 2020 09:54 AM (IST)
प्रदूषण से मिली राहत, उत्पादन हुआ तीन गुना
प्रदूषण से मिली राहत, उत्पादन हुआ तीन गुना

जागरण संवाददाता, पानीपत :

पानीपत में अब नई तकनीक पर आधारित ओपन एंड मशीनें लगाई जा रही है। इन मशीनों (कार्ड) के लगाने से तीन गुना उत्पादन अधिक हो रहा है। साथ ही प्रदूषण से राहत मिल रही है। देर रात सेक्टर 25 स्थित होटल डेज में इन जागरुकता कैंप लगाया गया। जिसमें मशीनों की तकनीकी जानकारी प्रोजेक्टर के माध्यम से दी गई। कार्यक्रम में टरुजलर कंपनी की सीईओ डॉ. बुरगर सहित एमडी थॉमसन मौजूद रहे।

डॉ. बुरगर ने बताया कि पानीपत में 2000 से अधिक कार्ड लगे हुए हैं। जिन की उत्पादन क्षमता 50 किलो प्रति घंटा है। जो तकनीक हम दे रहे हैं। उसमें उत्पादन क्षमता 150 किलो प्रति घंटा है। पानीपत में 304 कार्ड मशीनें बदली जा चुकी है। उन्होंने कहा वर्तमान समय में प्रदूषण से राहत के लिए कार्ड, बलोरूम की नई तकनीक में वेस्ट फीटर बॉक्स लगाया गया। इसमें वेस्ट आटोमैटिक बॉक्स में चली जाती है। जिससे कारीगरों स्वास्थ्य को नुकसान नहीं होता।

कंपनी पानीपत में मशीन चलाना सिखाने के लिए ट्रेनिग सेंटर भी खोल रही है। कार्यक्रम में रोटर स्पिनर्स एसोसिएशन के प्रधान प्रीतम सिंह, धनराज बंसल, विकास गर्ग, दिनेश जैन, मुकेश गुप्ता, विवेक गर्ग, सतीश जिदल मौजूद रहे।

स्किल्ड लेबर तैयार होगी

रोटर स्पिनर्स एसोसिएशन के प्रधान प्रीतम सिंह ने बताया कि उद्यमियों के लिए यह जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। कंपनी जो ट्रेनिग सेंटर खोल रही है। उसमें लेबर को प्रशिक्षित भी किया जाएगा।

chat bot
आपका साथी