रिकार्ड : राधा स्वामी सत्संग भवन में अभी तक 1.40 लाख को टीका

कोरोना वैक्सीनेशन में स्वास्थ्य विभाग का सहयोग कर रही धार्मिक संस्था राधा स्वामी सत्संग ब्यास ने रिकार्ड बनाया है। सेक्टर-18 स्थित भवन में अब तक 1.40 लाख को टीका लग चुका है। किसी एक केंद्र पर जिला में यह सबसे ज्यादा टीकाकरण है।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 18 Sep 2021 09:02 AM (IST) Updated:Sat, 18 Sep 2021 09:02 AM (IST)
रिकार्ड : राधा स्वामी सत्संग भवन में अभी तक 1.40 लाख को टीका
रिकार्ड : राधा स्वामी सत्संग भवन में अभी तक 1.40 लाख को टीका

जागरण संवाददाता, पानीपत : कोरोना वैक्सीनेशन में स्वास्थ्य विभाग का सहयोग कर रही धार्मिक संस्था राधा स्वामी सत्संग ब्यास ने रिकार्ड बनाया है। सेक्टर-18 स्थित भवन में अब तक 1.40 लाख को टीका लग चुका है। किसी एक केंद्र पर जिला में यह सबसे ज्यादा टीकाकरण है। संस्था के अन्य भवनों में हुए टीकाकरण की बात करें तो संख्या करीब ढाई लाख तक पहुंच गई है।

संस्था ने शुक्रवार को सेल्फी प्वाइंट लगाकर इस उपलब्धि को सेलिब्रेट भी किया। वैक्सीनेशन के जिला नोडल अधिकारी डा. मनीष पासी ने बताया कि जिला में अब तक 6.50 लाख 419 को पहला,1.83 लाख 155 को दूसरा टीका लग चुका है। शुक्रवार को 43 सत्रों में 22 हजार 378 को कोरोना रोधी टीका लगाया गया। 18 से 44 साल आयु वर्ग में 14 हजार 867 को पहला, 3387 को दूसरा टीका लगा। 45 साल या इससे अधिक आयु वर्ग में 3112 को पहला, 1012 को दूसरा टीका लगाया गया।

वैक्सीन डोज की कमी के चलते विभाग को कई स्लाट बंद करने पड़े। शनिवार को भी कम ही केंद्रों में कोरोना रोधी टीका लगाया जाएगा। इस माह स्पीड बहुत तेज

कोरोना वैक्सीनेशन की स्पीड इस माह टाप गियर में है। 17 दिनों में 2.13 लाख 442 (12 हजार 555 प्रतिदिन)को टीका लगाया जा चुका है। वहीं अगस्त के 31 दिनों में 2.16 लाख 02 (6965प्रतिदिन) को टीका लगाया गया था। वैक्सीनेशन की यही गति रही तो माह के अंत तक जिला के सभी लाभार्थियों को पहली डोज लग जाएगी। राधारमण मंदिर में भी टीकाकरण

स्माइल फाउंडेशन सोसाइटी की ओर से राधारमण मंदिर परिसर में 400 लाभार्थियों को पहली-दूसरी डोज लगाई गई। सोसाइटी की अध्यक्ष सुनीता सिवाच ने लोगों को कोविड-19 गाइडलाइन के प्रति जागरूक किया। इस मौके पर विपिन गिरीश शर्मा, राहुल, मनोज जैन, गजेंद्र दहिया, वैभव छाबड़ा, विशाल जैन मौजूद रहे। जिला में नहीं कोई कोरोना एक्टिव केस

पानीपत में फिलहाल कोरोना का कोई एक्टिव केस नहीं है। अभी तक मिले 31 हजार 104 पाजिटिव केसों में से 30 हजार 462 रिकवर हो चुके हैं। अभी तक 642 कोरोना संक्रमित दम तोड़ चुके हैं।

chat bot
आपका साथी