पढि़ए पानीपत जिले में समाज से जुड़ीं खबरें

इस बार कोरोना महामारी के कारण अन्य शहरों से न तो शबद गायक बुलाए गए और न ही रात दिन चलने वाले कार्यक्रम किए गए। उसके बावजूद तीन दिन श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 16 Apr 2021 05:54 AM (IST) Updated:Fri, 16 Apr 2021 05:54 AM (IST)
पढि़ए पानीपत जिले में समाज से जुड़ीं खबरें
पढि़ए पानीपत जिले में समाज से जुड़ीं खबरें

डेरा बाबा जोध सचियार में मनाया बैसाखी पर्व

जागरण संवाददाता, पानीपत : जीटी रोड स्थित डेरा बाबा जोध सचियार में बैसाखी का पर्व सादगी पूर्ण मनाया गया। बैसाखी के अवसर पर हर वर्ष यह आयोजन होता है। देश विदेश से श्रद्धालु इन दिनों माथा टेकने आते हैं।

इस बार कोरोना महामारी के कारण अन्य शहरों से न तो शबद गायक बुलाए गए और न ही रात दिन चलने वाले कार्यक्रम किए गए। उसके बावजूद तीन दिन श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा। कीर्तन हुआ, जिसमें भाई गुरप्रीत सिंह ने मानवता की सेवा करने की बात करते हुए प्रभु के चरणों में जुड़े रहने के साथ ही उनके बताए मार्ग पर चलने की बात कही। प्रधान सुरजीत सिंह भयाना ने कहा कि पिछले एक महीने में लगातार 180 श्री अखंड पाठ हुए। कार्यक्रम में सभी सेवादारों को आशीर्वाद के रूप में उन्हें सिरोपा भेंट किए गए। तीन दिन तक लगातार गुरु का लंगर अटूट चलता रहा । कार्यक्रम में जसपाल सिंह भयाना, भाई गोपाल दास भयाना, भाई रविदर भयाना, भाई कमल भयाना, वेद बठला, सुरेश बजाज, यशपाल ग्रोवर व राकेश भयाना मौजूद रहे।

अग्रसेन के विद्यार्थियों ने कोरे कागज पर उकेरे मन के भाव

जासं, समालखा : नई अनाज मंडी स्थित महाराजा अग्रसेन पब्लिक स्कूल में व‌र्ल्ड आर्ट डे मनाया गया। नौवीं से 12वीं के विद्यार्थियों ने पर्यावरण संरक्षण, कोरोना से बचाव, ग्लोबल वार्मिग, जल संरक्षण, ऊर्जा संरक्षण विषयों पर अपने अंतर्निहित मन के भाव को कोरे कागज पर उजागर किया। प्रबंधक समिति के पदाधिकारी सहित प्राचार्य संजय अग्रवाल ने उनकी कलाकृतियों की प्रशंसा की। प्रधान प्रेम मित्तल ने सर्वश्रेष्ठ कलाकृति बनाने वाले विद्यार्थियों को पुरस्कार से नवाजा।

chat bot
आपका साथी