दोस्त को वीडियो भेज बताई आत्महत्या की वजह, पहुंचा तो फंदे पर मिला शव Panipat News

वीडियो वायरल करके एक व्यक्ति ने आत्महत्या कर ली। मृतक रमन ने जो वीडियो बनाया था उसमें एडवोकेट सहित तीन लोगों पर प्रताडऩा का आरोप लगाया।

By Anurag ShuklaEdited By: Publish:Sat, 31 Aug 2019 08:24 AM (IST) Updated:Sat, 31 Aug 2019 10:05 AM (IST)
दोस्त को वीडियो भेज बताई आत्महत्या की वजह, पहुंचा तो फंदे पर मिला शव Panipat News
दोस्त को वीडियो भेज बताई आत्महत्या की वजह, पहुंचा तो फंदे पर मिला शव Panipat News

पानीपत/कुरुक्षेत्र, जेएनएन। एक व्यक्ति ने मरने से पहले अपने दोस्त को एक वीडियो भेजा। उसने वीडियो में आत्महत्या की वजह बताई। दोस्त ने उसके रिश्तेदारों और परिजनों को सूचित किया। जब तक लोग पहुंचे रमन फंदे पर लटक चुका था। अटारी कॉलोनी निवासी 28 वर्षीय रमन ने आत्महत्या कर ली। मरने से पहले उसने एक वीडियो वायरल किया, जिसमें एडवोकेट सहित तीन लोगों पर प्रताडऩा का आरोप लगाया है। शुक्रवार को पोस्टमार्टम के बाद जैसे ही रमन का शव अटारी कॉलोनी में उसके निवास पर पहुंचा तो रिश्तेदार व परिजन बिफर गए और पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी शुरू कर दी। 

उन्होंने आरोप लगाया कि राजनीतिक दबाव के कारण आरोपितों की गिरफ्तारी नहीं हो रही है। जब तक गिरफ्तार नहीं होगी वह संस्कार नहीं करेंगे। इसमें परिजन लेकर लाडवा रोड पर पहुंच गए। यहां प्रदर्शन के दौरान जाम की स्थिति बन गई। परिजन शव को जीटी रोड पर ले जाकर जाम लगाना चाहते थे, लेकिन डीएसपी सुरेंद्र सिंह व थाना प्रभारी रमेश चंद्र ने उन्हें हुडा चौकी के आगे रोक लिया। डीएसपी ने लिखित में परिजनों को आश्वासन दिया कि शनिवार शाम चार बजे तक तीनों आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। इसके बाद परिजनों ने शव का संस्कार किया। पुलिस ने सुसाइड नोट के आधार पर आरोपितों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया है।

मृतक रमन।

तीन लोगों को बताया मौत का जिम्मेदार
आत्महत्या करने से पहले रमन ने एक वीडियो वायरल करने के साथ ही सुसाइड नोट भी छोड़ा। इसमें उसने शाहाबाद के एडवोकेट कमल, उसके चाचा सुरेश व सौरभ पर प्रताडऩा का आरोप लगाते हुए अपनी मौत का जिम्मेदार बताया है। वीडियो में उसने कहा कि वह पिछले डेढ़ साल से शाहाबाद में कमल के पास अकाउंटेंट का काम कर रहा था। कुछ दिनों से वह तीनों मानसिक रूप से परेशान कर रहे थे। उसे डेढ़ साल में तीन हजार रुपये ही दिए, जबकि उसके एक लाख 20 हजार रुपये बनते थे। जब वह राशि की मांग करता तो उसे हटा देने की बात कहते थे। पक्ष जानने के लिए एडवोकेट कमल से संपर्क करने की कोशिश की गई, लेकिन उसका फोन बंद मिला।

दोस्त को भेजा वीडियो
परिजनों के मुताबिक रमन ने आत्महत्या से पहले बनाया वीडियो लाडवा में दोस्त के पास भेजा। दोस्त ने तुरंत शाहाबाद में रिश्तेदारों को फोन कर कहा कि जल्दी जाकर रमन के परिजनों को सूचित करें कि वह आत्महत्या करने जा रहा है। जब तक वह घर पहुंचे, तब तक रमन चुन्नी का फंदा बनाकर आत्महत्या कर चुका था।

 

मृतक रमन के परिजन।

अंदर आने से किया मना, कहा काम करना है
परिजनों ने कहा कि रमन अक्सर घर आकर काम करता था। बृहस्पतिवार को भी रमन घर आया और कहा कि उसे कुछ काम करना है, इसलिए कोई परेशान न करे। रमन की शादी 24 फरवरी 2014 को हुई थी। उसका चार वर्षीय बेटा प्रियांश और दो वर्षीय बेटी नैंसी है। बच्चे बार-बार पिता को उठने के लिए कह रहे थे।

आरोपितों के घर पर ताले
थाना प्रभारी रमेशचंद्र ने कहा कि आरोपितों को गिरफ्तार करने के लिए उनके घर भी दबिश दे चुके हैं, लेकिन वहां ताले लगे हैं। जिला अपराध शाखा-एक और दो के साथ पुलिस की टीम अलग-अलग जगह उनकी तलाश में दबिश दे रही है।

chat bot
आपका साथी