Ayodhya Ram Temple News: राम मंदिर भूमि पूजन को लेकर कैथल में जबरदस्‍त उत्‍साह, दीपों से जगमग होगा शहर

Ayodhya Ram Temple News अयोध्‍या राम जन्‍मभूमि मंदिर भूमि पूजन के चलते कैथल में जबरदस्‍त उत्‍साह देखने को मिलेगा। शहर के सभी मुख्य चौक पर दीप जलाया जाएगा।

By Anurag ShuklaEdited By: Publish:Tue, 04 Aug 2020 07:10 AM (IST) Updated:Tue, 04 Aug 2020 07:10 AM (IST)
Ayodhya Ram Temple News: राम मंदिर भूमि पूजन को लेकर कैथल में जबरदस्‍त उत्‍साह, दीपों से जगमग होगा शहर
Ayodhya Ram Temple News: राम मंदिर भूमि पूजन को लेकर कैथल में जबरदस्‍त उत्‍साह, दीपों से जगमग होगा शहर

पानीपत/कैथल, [सुनील जांगड़ा]। पांच अगस्त को देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अयोध्या राम मंदिर निर्माण को लेकर भूमि पूजन करेंगे। कोरोना के कारण शहर के लोग अयोध्या नहीं जा सकते, लेकिन शहर में रहकर श्रीराम की भक्ति करेंगे। शहर की चार सामाजिक संस्थाओं ने श्रीराम मंदिर के भूमि पूजन कार्यक्रम को मनाने का निर्णय लिया है। विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल, भारत विकास परिषद और नर नारायण सेवा समिति की ओर से पांच अगस्त को कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। मुख्य रूप से शहर के सभी चौक-चौराहों पर घी के दीये जलाए जाएंगे। सभी को दीपों से सजाया जाएगा और भजन कीर्तन किया जाएगा। पांच अगस्त को शहर में दीवाली से पहले ही दीवाली मनाई जाएगी।

प्रो. प्रेमचंद, चंद्रभान और अभिषेक ने बताया कि विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल की ओर से शहर के हर चौक को दीपों से सजाया जाएगा। इसके लिए हर चौक के लिए कार्यकर्ताओं की ड्यूटी लगाई जा चुकी है। श्रीराम का चित्र भी रखा जाएगा और पूजा की जाएगी। जिले के करीब 300 कार सेवकों को पटका पहनाकर सम्मानित किया जाएगा। वहीं भारत विकास परिषद की ओर से पिहोवा चौक पर कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। शाम को सात बजे कार्यक्रम शुरू कर दिया जाएगा। बता दें कि कैथल से अयोध्या के लिए वर्ष 1990 में 157 कार सेवकों का जत्था गया था और वर्ष 1992 में अलग-अलग टीमों में 253 महिला-पुरुष कार सेवक अयोध्या पहुंचे थे। उस दौरान संघर्ष के साक्षी बने इन कार सेवकों को बुधवार को सम्मानित किया जाएगा। 

शहर में बांटे जाएंगे 2500 दीये 

नर नारायण सेवा समिति की ओर से शहर में 2500 दीये लोगों को बांटे जाएंगे। राजेश गोयल ने बताया कि समिति की ओर से दीयों के 500 पैकेट तैयार करवाए गए हैं। हर पैकेट में पांच दीये हैं। सोमवार को दीये बांटने का कार्य शुरू कर दिया गया है। जिन्हें दीये बांटे जा रहे हैं उनसे आग्रह किया जा रहा है कि पांच अगस्त को अपने घरों में दीये जरूर जलाएं। उन्होंने कहा कि यह मौका दिवाली हिंदूओं के लिए दिवाली की ही तरह है। सालों से चल रहा इंतजार खत्म होने जा रहा है।  

लोग भी कर रहे खरीदारी

शहर के लोगों में भी श्रीराम मंदिर निर्माण के भूमि पूजन कार्यक्रम को लेकर काफी उत्साह है। दीये बनाने वाले कारीगरों के पास भी दीये बनाने के ऑर्डर आए हुए हैं। रेलवे गेट पर दीयों की जमकर बिक्री हो रही है। शहर के लोग दीयों की खरीदारी कर रहे हैं ताकि पांच अगस्त को अपने घरों में दीये जला सकें। शाम होते ही लोग अपने घरों में घी के दीपक जलाएंगे और श्रीराम की पूजा-अर्चना करेंगे।  

पानीपत की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें 

chat bot
आपका साथी