प्रधान सचिव राजेश खुल्लर ने रिफाइनरी का निरीक्षण किया

प्रधान सचिव प्रदेश सरकार राजेश खुल्लर ने बुधवार को रिफाइनरी का दौरा किया। उन्होंने इंडियन ऑयल की पानीपत रिफाइनरी परिसर में स्थापित विभिन्न इकाइयों की कार्य-प्रणाली का निरीक्षण किया ।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 17 Oct 2019 09:26 AM (IST) Updated:Thu, 17 Oct 2019 09:26 AM (IST)
प्रधान सचिव राजेश खुल्लर ने रिफाइनरी का निरीक्षण किया
प्रधान सचिव राजेश खुल्लर ने रिफाइनरी का निरीक्षण किया

संवाद सूत्र, रिफाइनरी( पानीपत) : प्रधान सचिव प्रदेश सरकार राजेश खुल्लर ने बुधवार को रिफाइनरी का दौरा किया। उन्होंने इंडियन ऑयल की पानीपत रिफाइनरी परिसर में स्थापित विभिन्न इकाइयों की कार्य-प्रणाली का निरीक्षण किया । रिफाइनरी कॉम्प्लेक्स पहुंचने पर कार्यकारी निदेशक(पीआरपीसी) संजय भटनागर सहित अन्य अधिकारियों ने उनका परंपरागत तरीके से स्वागत किया।

कार्यकारी निदेशक संजय भटनागर ने पेट्रोलियम पदार्थों के उत्पादन, परिवहन एवं वितरण के बारे में प्रधान सचिव को जानकारी दी। उन्होंने बताया कि पीआरपीसी पर्यावरण के प्रति बहुत सजग है। रिफाइनरी द्वारा पर्यावरण संरक्षण हेतु सेकंड जेनेरेशन (2जी) एथोनोल प्लांट जिसमें कि पराली का प्रयोग होगा लगाने जा रहा है। जिससे किसानों द्वारा पराली जलाना लगभग समाप्त हो जाएगा। इससे होने वाले प्रदूषण में कमी आएगी। इसके अलावा थर्ड जेनेरेशन (3जी) एथोनोल प्लांट भी लगाया जा रहा है।

इस अवसर पर पानीपत रिफाइनरी पेट्रोकेमिकल कॉम्पलेक्स(पीआरपीसी) की गतिविधियों की एक तकनीकी प्रस्तुति दी गई। परियोजनाओं में अपनाई जा रही उन्नत तकनीकों के बारे में बताया गया। राजेश खुल्लर ने सभी परियोजनाओं में राज्य सरकार की हर संभव मदद देना का आश्वासन दिया।

खुल्लर को सीआईएसएफ अधिकारियों द्वारा गार्ड ऑफ ऑनर भी दिया गया। उन्होंने पौधारोपण भी किया।

chat bot
आपका साथी