10वीं और 12वीं के कोर्स में कटौती की तैयारी

सीबीएसई 10वीं और 12वीं का कोर्स कम करने पर विचार कर रहा है। कोविड-19 के कारण स्कूलों का संचालन बंद है। 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं भी रद कर दी गई हैं। ऐसे में शैक्षिक सत्र 2020-21 के लिए बोर्ड 10वीं और 12वीं का कोर्स कम करेगा। ताकि स्थिति सामान्य होने पर कक्षाओं के लिए मिलने वाले समय में कोर्स को पूरा किया जा सके। अक्टूबर से स्कूल खुलने की उम्मीद जताई जा रही है।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 27 Jun 2020 07:54 AM (IST) Updated:Sat, 27 Jun 2020 07:54 AM (IST)
10वीं और 12वीं के कोर्स में कटौती की तैयारी
10वीं और 12वीं के कोर्स में कटौती की तैयारी

जागरण संवाददाता, पानीपत : सीबीएसई 10वीं और 12वीं का कोर्स कम करने पर विचार कर रहा है। कोविड-19 के कारण स्कूलों का संचालन बंद है। 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं भी रद कर दी गई हैं। ऐसे में शैक्षिक सत्र 2020-21 के लिए बोर्ड 10वीं और 12वीं का कोर्स कम करेगा। स्थिति सामान्य होने पर कक्षाओं के लिए मिलने वाले समय में कोर्स को पूरा किया जा सके। अक्टूबर से स्कूल खुलने की उम्मीद जताई जा रही है।

सुप्रीम कोर्ट के आदेशानुसार सीबीएसई 10वीं व 12वीं का परीक्षा परिणाम 15 जुलाई को घोषित किया जाएगा। दोनों कक्षाओं कक्षाओं की शेष परीक्षा के अंक असेसमेंट से प्रदान किए जाएंगे। 19 मार्च से सभी शिक्षण संस्थान बंद हैं। शैक्षिक सत्र 2020-21 में पढ़ाई के लिए बच्चों को कम ही समय मिलने की उम्मीद है। ऐसे में सीबीएसई ने शैक्षिक सत्र संचालन के लिए शिक्षकों से सुझाव मांगे हैं। सबसे अधिक 10वीं व 12वीं का कोर्स कम करने, वर्षभर ऑनलाइन कक्षाएं चालू रखने और रोटेशन से एक-एक सप्ताह कक्षाएं लगाने के सुझावों पर विचार किया जा रहा है। एसडीवीएम की प्रधानाचार्य सबिता चौधरी ने बताया कि सीबीएसई 10वीं और 12वीं का कोर्स कम करने पर विचार कर रहा है। कोविड-19 की स्थिति सामान्य होने पर अक्टूबर में स्कूल खुलने की उम्मीद है। ऐसे में बच्चों के पास परीक्षा से पूर्व पढ़ाई के करीब चार माह का समय रहेगा। इस समय में कोर्स को पूरा कराना शिक्षकों और बच्चों दोनों के लिए चुनौती है। 10वीं और 12वीं के बच्चों को वही पढ़ाया जाएगा जो अगली कक्षा में उनके लिए बहुत जरूरी है। स्कूल कक्षा एक से नौ और 11वीं के कोर्स में अपनी बच्चों के ज्ञान और सुविधानुसार कटौती करेंगे।

chat bot
आपका साथी