कन्या भ्रूण हत्या रोकने की दिलाई शपथ

जागरण संवाददाता पानीपत महिला एवं बाल विकास विभाग की तरफ से सोमवार को उग्राखेड़ी गांव मे

By JagranEdited By: Publish:Tue, 20 Oct 2020 06:41 AM (IST) Updated:Tue, 20 Oct 2020 06:41 AM (IST)
कन्या भ्रूण हत्या रोकने की दिलाई शपथ
कन्या भ्रूण हत्या रोकने की दिलाई शपथ

संवाद सहयोगी, डबवाली : राजस्थान डबवाली इलाके में इंदिरा गांधी तथा सरहिद फीडर पर बने सात जर्जर पुलों की सुध लेगा। राजस्थान जल संसाधन विभाग हनुमानगढ़ के चीफ इंजीनियर विनोद मित्तल ने स्वीकार किया है कि पुलों की दशा खराब है। वे पुलों का डिजाइन लेकर जयपुर स्थित मंत्रालय के मुख्यालय जाएंगे। प्रोजेक्ट मंजूर करवाने के बाद टेंडर प्रक्रिया शुरु करवाने का प्रयास करेंगे। चीफ इंजीनियर के मुताबिक आशा है कि अप्रैल-मई 2021 में नहरबंदी के समय पुलों की मरम्मत का कार्य शुरू हो जाएगा। गौरतलब है कि विधायक अमित सिहाग के प्रयासों के बाद ही पड़ोसी सूबे ने इस मसले पर संजीदगी दिखाई है। विधायक इस मुद्दे को बजट सत्र के दौरान हरियाणा विधानसभा में उठा चुके हैं। ------------ वाटर वे प्रोजेक्ट से कार्य प्रभावित

केंद्र सरकार देश की समूची नहरों को जोडऩे के लिए वाटर वे प्रोजेक्ट पर कार्य कर रही है। इसी के तहत राजस्थान नहर को भी वाटर वे घोषित कर रखा है। सरकार की मंशा नहर में शिप चलाने की है। ऐसे में पुलों को ऊंचा करके बनाया जाना है। बताया जा रहा है कि राजस्थान सरकार वाटर वे प्रोजेक्ट की प्रतीक्षा में बैठी हुई थी ताकि पुलों को नए सिरे से बनाकर ऊंचा किया जा सकें। इसी वजह से जर्जर पुलों की दशा सुधारने का प्रोजेक्ट अटका हुआ था। लेकिन राजस्थान के जल संसाधन विभाग की टीम ने मुआयना करके पुलों की दशा पर चिता व्यक्त की है। ----------- इंदिरा गांधी फीडर पर यहां बने हैं पुल 1. डबवाली-संगरिया रोड

2. गांव गंगा-अबूबशहर रोड

3. गांव सुकेराखेड़ा से डबवाली-संगरिया रोड

4. गांव गंगा से चौटाला रोड

5. गांव कालुआना से जंडवाला बिश्नोइयां रोड ------------- सरहिद फीडर पर यहां हैं जर्जर पुल

1. गांव सकताखेड़ा से लोहगढ़ रोड (लिक चैनल)

2. गांव सकताखेड़ा से लोहगढ़ रोड -------------- इंदिरा गांधी फीडर पंजाब के हरिकेपत्तन बैराज से निकलती है। जो लोहगढ़ गांव से हरियाणा में प्रवेश करती है। कुछ गांवों से होकर राजस्थान में चली जाती है। डबवाली इलाके में यहां से फीडर गुजरती है, वहां रोड क्रॉसिग के लिए पुल बने हुए हैं। जोकि जर्जर हालत में है। इन पुलों पर कंबाइन, बस, ट्रैक्टर-ट्रॉली, ट्रॉला आदि भारी वाहन चलते हैं। ऐसे में कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है। राजस्थान ने टेंडर प्रक्रिया के जरिए रिपेयर करवाने का आश्वासन दिया है।

-विधायक अमित सिहाग, डबवाली।

chat bot
आपका साथी