वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता में खिलाड़ियों ने दिखाया दम

गीता डिग्री कॉलेज शेरा में शनिवार को वार्षिक खेल महोत्सव का आयोजन किया गया, जिसमें बतौर मुख्यातिथि डीएसपी सतीश कुमार ने शिरकत की। जबकि गीता शिक्षण संस्थान के प्रधान धर्मपाल कौशिक और गीता डिग्री कॉलेज के प्राचार्य आरके कौशिक ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 21 Oct 2018 06:17 AM (IST) Updated:Sun, 21 Oct 2018 06:17 AM (IST)
वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता में खिलाड़ियों ने दिखाया दम
वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता में खिलाड़ियों ने दिखाया दम

संवाद सहयोगी, मतलौडा : गीता डिग्री कॉलेज शेरा में शनिवार को वार्षिक खेल महोत्सव का आयोजन किया गया, जिसमें बतौर मुख्यातिथि डीएसपी सतीश कुमार ने शिरकत की। जबकि गीता शिक्षण संस्थान के प्रधान धर्मपाल कौशिक और गीता डिग्री कॉलेज के प्राचार्य आरके कौशिक ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की। उन्होंने कहा कि युवाओं को खेलों में भाग लेना चाहिए। वे खेलों में खुद को साबित कर सकते हैं। 100, 200, 400 और 800 मीटर दौड़ में बीए द्वितीय वर्ष की नीता ने प्रथम, बीए प्रथम वर्ष की प्रीति द्वितीय और संगीता कोमल व अंजू संयुक्त रूप से तृतीय स्थान पर रही। लंबी कूद में कोमल बीए तृतीय वर्ष प्रथम, अंकित बीएससी द्वितीय वर्ष द्वितीय रहा। शॉटपुट में प्रथम पूजा, अंजू बीए प्रथम वर्ष द्वितीय और दीपिका बीए प्रथम वर्ष तृतीय रही। डिस्कस थ्रो में अंजू बीए प्रथम वर्ष प्रथम, नीता बीए द्वितीय वर्ष द्वितीय और सोनिया बीए द्वितीय वर्ष तृतीय रही। रस्साकशी में बीए द्वितीय की छात्राओं ने प्रथम स्थान और बीए तृतीय वर्ष की छात्राओं ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया।

chat bot
आपका साथी