कोरोना की दूसरी लहर ने किसी को नहीं बख्शा, हर आयु वर्ग के लोगों की टूटी सांस

कोरोना की दूसरी लहर समाप्ति की ओर है। लोगों ने अब राहत की सांस ली है। इस लहर ने हर आयु वर्ग के लोगों को प्रभावित किया। मृतकों में हर आयु वर्ग के लोग शामिल हैं। 33 फीसद मृतक ऐसे हैं जिन्हें कोई बीमारी नहीं थी।

By Umesh KdhyaniEdited By: Publish:Sun, 30 May 2021 09:51 AM (IST) Updated:Sun, 30 May 2021 09:51 AM (IST)
कोरोना की दूसरी लहर ने किसी को नहीं बख्शा, हर आयु वर्ग के लोगों की टूटी सांस
पानीपत में कोरोना ने एक जनवरी से 28 मई 2021 तक 279 लोगों की जान ली।

पानीपत [राज सिंह]। पानीपत में कोरोना संक्रमण ने किसी आयु वर्ग के नागरिक को नहीं बख्शा है। खासकर दूसरी लहर में कम आयु के लोगों को शिकार बनाया है। 28 मई तक 504 मरीज दम तोड़ चुकेे हैं। बात एक जनवरी से 28 मई 2021 की करें तो 279 की मौत हुई है, इनमें 88 महिलाएं हैं। करीब पांच माह में 20 साल से कम आयु वर्ग के तीन मरीजों की मौत हुई है। 91 साल से अधिक आयु वर्ग में एक मौत हुई है। मृतकों में 33 फीसद ऐसे रहे,जिन्हें कोरोना के अलावा कोई बीमारी नहीं थी।

आयु वर्ग मृतकों की संख्या 

00-10 00

11-20 03

21-30 08

31-40 24

41-50 51

51-60 63

61-70 78

71-80 40

81-90 11

91-100 01

2020 में हुई थी 147 माैतें  

मार्च से दिसंबर 2020 तक 161059 सैंपल लिए गए थे। इनमें से 10514 पाजिटिव केस आए थे। 225 (25 मृत्यु प्रतिमाह) मरीजों की मौत हुई थी। वर्ष 2021 में 28 मई तक 279 (55.8 मृत्यु प्रतिमाह) हुई हैं। यानि, मौत का आंकड़ा दो गुना हो चुका है, जबकि महीने में तीन दिन के आंकड़े जुड़ने बाकी हैं।

ऐसे खत्म होगा कोरोना कामकाजी व्यक्ति घर में प्रवेश करते ही स्नान करें, कपड़े बदले। कामकाजी व्यक्ति परिवार के अन्य सदस्यों ने दूरी बनाकर बात करें। लॉकडाउन का पालन करेंं, अनावश्यक घर से बाहर न निकलें। घर से बाहर निकलने से पहले थ्री-लेयर डबल मास्क पहनें। भीड़ वाले स्थान, सामूहिक आयोजनों में शिरकत से परहेज करें। बुजुर्ग, बच्चे, बीमार और गर्भवती महिलाएं घर में ही रहें। बुखार-खांसी होने पर खुद को पहले दिन ही आइसोलेट कर लें। बुखार-खांसी होने पर चिकित्सक के परामर्श से दवा लें। कोरोना जैसे लक्षण हैं तो तुरंत स्वाब सैंपल देकर जांच कराएं। तैलीय भोजन, आइसक्रीम, कोल्ड ड्रिंक का सेवन न करें। सुबह-शाम लौंग-अदरक-तुलसी मिश्रित चाय पिएं। गर्म दूध में भुनी हुई हल्दी पाउडर डालकर पिएं। 18 साल या इससे अधिक आयु के लोग कोरोना वैक्सीन लगवाएं।

chat bot
आपका साथी