अस्पतालों में पहुंची पीसीवी वैक्सीन, 42 बच्चों को लगा टीका

सिविल अस्पताल सहित सीएचसी-पीएचसी में दो माह दस दिन बाद ही सही पीसीवी वैक्सीन का स्टॉक पहुंच गया है।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 11 Jan 2020 08:57 AM (IST) Updated:Sat, 11 Jan 2020 08:57 AM (IST)
अस्पतालों में पहुंची पीसीवी वैक्सीन, 42 बच्चों को लगा टीका
अस्पतालों में पहुंची पीसीवी वैक्सीन, 42 बच्चों को लगा टीका

जागरण संवाददाता, पानीपत: सिविल अस्पताल सहित सीएचसी-पीएचसी में दो माह दस दिन बाद ही सही, पीसीवी वैक्सीन का स्टॉक पहुंच गया है। अस्पताल में पहले दिन ही 42 बच्चों को पीसीवी का टीका लगाया गया है। बता दें कि यह वैक्सीन निमोनिया से बचाती है।

इसका पहला टीका शिशु के जन्म के छठे सप्ताह में, दूसरा 14वें सप्ताह में और तीसरा नौ माह की आयु में लगाया जाता है। सिविल अस्पताल में पीसीवी वैक्सीन का स्टॉक था लेकिन उसकी वैधता तारीख 31 अक्टूबर 2019 तक थी। इस कारण बच्चों को टीके लगाने बंद कर दिए। प्रत्येक दिन 10-12 बच्चों को लौटाया जाता रहा।

शुक्रवार को स्टेट वेयर हाउस से वैक्सीन का स्टॉक पहुंचा तो टीके लगने शुरू हो गए। टीकाकरण कक्ष के कर्मचारियों के मुताबिक करीब 500 बच्चे हैं, जिन्हें टीका नहीं लगाया जा सका था। अब उन्हें भी कवर किया जाएगा।

chat bot
आपका साथी