प्रदेश की खेल नीति से खिलाड़ियों को मिल रहा प्रोत्साहन : पंवार

परिवहन मंत्री कृष्ण लाल पंवार ने कहा कि प्रदेश की खेल नीति से खिलाड़ियों को प्रोत्साहन मिला। प्रदेश के खिलाड़ी राष्ट्रीय अंतरराष्ट्रीय खेलों में मेडल प्राप्त कर रहे हैं।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 17 Jun 2019 09:40 AM (IST) Updated:Tue, 18 Jun 2019 06:33 AM (IST)
प्रदेश की खेल नीति से खिलाड़ियों को मिल रहा प्रोत्साहन : पंवार
प्रदेश की खेल नीति से खिलाड़ियों को मिल रहा प्रोत्साहन : पंवार

जासं, पानीपत : परिवहन मंत्री कृष्ण लाल पंवार ने कहा कि प्रदेश की खेल नीति से खिलाड़ियों को प्रोत्साहन मिला। प्रदेश के खिलाड़ी राष्ट्रीय अंतरराष्ट्रीय खेलों में मेडल प्राप्त कर रहे हैं। पंवार रोटरी मिडटाउन के ओपन बैडमिटन प्रतियोगिता समापन कार्यक्रम में बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि खेल नीति के कारण देश में सबसे अधिक खिलाड़ी हरियाणा से निकल रहे हैं। मंत्री ने क्लब में चल रहे फिजियोथेरैपी के नवीनीकरण के लिए 11 लाख रुपये की देने की घोषणा की।

प्रोजेक्ट डायरेक्टर विनोद धमीजा व क्लब के सभी सदस्यों परिवहन मंत्री का धन्यवाद किया। रोटरी मिडटाउन पानीपत क्लब ने 12 जून को ओपन बैडमिटन प्रतियोगिता का आयोजन किया था। जिसका रविवार को समापन हुआ। ओपन बैडमिटन प्रतियोगिता में 11 से 19 साल के 40 बच्चों ने हिस्सा लिया। ओपन बैडमिटन प्रतियोगिता में 19 खिलाड़ी विजेता रहे। मंत्री पंवार ने सभी विजेता खिलाड़ियों को प्रमाण पत्र व शील्ड देकर सम्मानित किया।

कार्यक्रम में मेयर अवनीत कौर, पूर्व मेयर सरदार भूपेंद्र सिंह, पार्षद लोकेश नागरु, सुरेंद्र शर्मा, संजय कटारिया, एमएल सेतिया, डॉ.एसएन गुप्ता, नवीन गुलाटी, बीरभान सिगला, देवेंद्र सिंह,डॉ. डीके अरोड़ा, अरुण बबर, वीके रहेजा, जगदीश अरोड़ा, सुरेश गुगलानी, विपिन मित्तल, अनिल बरेजा, संदीप खेर, डॉ संजय सोनी, सतीश मित्तल मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी