कोरोना का नहीं डर, वाहनों में ढो रहे सवारियां

कोरोना का नहीं डर वाहनों में ढो रहे सवारियांकोरोना का नहीं डर वाहनों में ढो रहे सवारियांकोरोना का नहीं डर वाहनों में ढो रहे सवारियांकोरोना का नहीं डर वाहनों में ढो रहे सवारियांकोरोना का नहीं डर वाहनों में ढो रहे सवारियां

By JagranEdited By: Publish:Wed, 29 Jul 2020 08:37 AM (IST) Updated:Wed, 29 Jul 2020 08:37 AM (IST)
कोरोना का नहीं डर, वाहनों में ढो रहे सवारियां
कोरोना का नहीं डर, वाहनों में ढो रहे सवारियां

संवाद सहयोगी, इसराना : सवारियां ढोने वालों को कोरोना का डर नहीं है। एक ही गाड़ी में कई-कई लोगों को बैठा रहे हैं। इतना ही नहीं, किराया भी दोगुना वसूल रहे हैं। सवारियों को बिना मास्क व सैनिटाइज के बैठाते हैं।

पनीपत रोहतक नेशनल हाईवे पर सड़कों के बीच में रोक कर सवारियों को ढोया जा रहा है। इससे हादसे का भी खतरा रहता है। ग्रामीण पुलिस को कई बार शिकायत कर चुके हैं, लेकिन कुछ नहीं हुआ। इसराना सब स्टेट पर किसी भी पुलिस कर्मचारी की ड्यूटी नहीं है। इसराना से पानीपत और गोहाना के लिए बीस रुपये किराया लगता है। वाहन चालक 40 रुपये प्रति सवारी किराया वसूल रहे हैं।

chat bot
आपका साथी