आ‌र्ट्स में छा गई गांव की बेटी, पिता चलाते हैं किराने की दुकान

आ‌र्ट्स में छा गई गांव की बेटी पिता चलाते हैं किराने की दुकानआ‌र्ट्स में छा गई गांव की बेटी पिता चलाते हैं किराने की दुकानआ‌र्ट्स में छा गई गांव की बेटी पिता चलाते हैं किराने की दुकानआ‌र्ट्स में छा गई गांव की बेटी पिता चलाते हैं किराने की दुकानआ‌र्ट्स में छा गई गांव की बेटी पिता चलाते हैं किराने की दुकान

By JagranEdited By: Publish:Tue, 14 Jul 2020 09:00 AM (IST) Updated:Tue, 14 Jul 2020 09:00 AM (IST)
आ‌र्ट्स में छा गई गांव की बेटी, पिता चलाते हैं किराने की दुकान
आ‌र्ट्स में छा गई गांव की बेटी, पिता चलाते हैं किराने की दुकान

जागरण संवाददाता, पानीपत : गांव नांगलखेड़ी की बेटी निकिता ने आ‌र्ट्स में 99 फीसद हासिल किए हैं। डीएवी हुडा की छात्रा निकिता के पिता वीरेंद्र कादियान गांव में ही करियाने की दुकान चलाते हैं। मां नीता घर संभालती हैं। छात्रा का सपना आइएएस अफसर बनना है। परिणाम आने के बाद शाम होते-होते गांव में लोग उनके घर बधाइयां देने पहुंचने लगे। पिता वीरेंद्र और मां नीता गर्व से थोड़ा पीछे हटकर मुस्कुराते और बार-बार बेटी को निहारते।

दैनिक जागरण ने जब निकिता से पूछा कि इतने नंबर कैसे आ गए तो उन्होंने बताया, इस बार ज्यादा दबाव नहीं लिया। दसवीं क्लास में थी, तब ज्यादा ही पढ़ती रहती थी। रात को दो बजे तक किताब खोलकर बैठी रहती। तब 94 फीसद नंबर आए थे। उम्मीद तो इससे भी ज्यादा थी। 12वीं क्लास में ठान लिया था कि बिना दबाव के रोज पढ़ाई करेगी। दूसरी छात्राएं ट्यूशन जाती पर वह घर पर ही पढ़ती। स्कूल में जो पढ़ाया जाता, घर पर रिवाइज करती। परीक्षा के दिनों में रात 11 से 12 बजे तक ही पढ़ी। पोलिटिकल साइंस उसका पसंदीदा विषय है। सवाल : क्या सोशल मीडिया से जुड़ी हैं

जवाब : फेसबुक पर कोई अकाउंट नहीं है। वाट्सएप पर हूं पर वो भी कुछ देर सहेलियों से बात करने के लिए। उस पर पढ़ाई संबंधी बातें होती हैं। कभी-कभी टीचर से भी वाट्सएप पर ही बात होतीं।

विषयवार नंबर

इंग्लिश : 99

हिदी : 99

पोलिटिकल साइंस : 99

इतिहास : 99

फाइन आर्ट : 99 आ‌र्ट्स

निकिता : 495/500

मां : नीता, गृहिणी

पिता : वीरेंद्र कादियान, दुकानदार

विषय : आ‌र्ट्स

सक्सेस मंत्र : दबाव में न पढ़ें, जो मन में सवाल आए, टीचर से जरूर पूछें

क्या बनना है : आइएएस अफसर विषयवार नंबर

इंग्लिश : 99

हिदी : 99

पोलिटिकल साइंस : 99

इतिहास : 99

फाइन आर्ट : 99।

chat bot
आपका साथी