सीडब्ल्यूसी ने पिता को सौंपी झारखंड की किशोरी

जागरण संवाददाता, पानीपत देवी मंदिर के प्रधान काकू बंसल व परिवार के अन्य सदस्यों पर उत्पीड़न क

By JagranEdited By: Publish:Thu, 20 Jul 2017 03:00 AM (IST) Updated:Thu, 20 Jul 2017 03:00 AM (IST)
सीडब्ल्यूसी ने पिता को सौंपी झारखंड की किशोरी
सीडब्ल्यूसी ने पिता को सौंपी झारखंड की किशोरी

जागरण संवाददाता, पानीपत

देवी मंदिर के प्रधान काकू बंसल व परिवार के अन्य सदस्यों पर उत्पीड़न का आरोप लगाने वाली किशोरी को बाल कल्याण समिति ने उसके पिता के सुपुर्द कर दिया है। बताया गया है कि पिता-पुत्री ने इस मामले में अब कोई कार्रवाई नहीं करने के बयान पुलिस के समक्ष दिए हैं।

गौरतलब है कि झारखंड के जिला गुमड़ा की थाना शिशई क्षेत्र निवासी किशोरी दिल्ली की प्लेसमेंट एजेंसी के जरिए 23 अप्रैल को बतौर नौकरानी काकू बंसल के घर पहुंची थी। 27 जून को उनके घर से फरार किशोरी ने बंसल पर उत्पीड़न का आरोप लगाते हुए पुलिस को शिकायत दी थी। पुलिस की सूचना पर किशोरी का पिता पानीपत पहुंच गया था। बस अड्डा चौकी पुलिस ने किशोरी को कोर्ट में पेश कर, 164 के बयान भी दर्ज कराए थे। पुलिस ने प्लेसमेंट एजेंसी के मालिक सुरेश को गिरफ्तार कर, जेल भी भेजा था। इधर, दिल्ली से पहुंचे सुरेश पक्ष के वकील व पिता लगातार किशोरी को रिलीज करने का दबाव सीडब्ल्यूसी पर बना रहे थे।

बाल कल्याण समिति सदस्य एडवोकेट अजित दहिया ने बताया कि किशोरी को उसके पिता के सुपुर्द कर दिया गया है। दोनों ने लिखित में दिया है कि वह काई कार्रवाई नहीं करना चाहते।

chat bot
आपका साथी