लापरवाही ले रही जान, पानीपत में दो और कुरुक्षेत्र में भी कोरोना से दो की मौत, 48 संक्रमित

पानीपत में कोरोना संक्रमण के प्रति लोगों की लापरवाही उनकी मौत का सबब बन रही है। लगातार संक्रमण का खतरा बढ़ता जा रहा है बावजूद कई लोग लापरवाही बरत रहे हैं। वहीं कोरोना संक्रमण से दो की और जान चली गई। जबकि 48 लोग कोरोना संक्रमित हुए।

By Anurag ShuklaEdited By: Publish:Fri, 27 Nov 2020 09:19 AM (IST) Updated:Fri, 27 Nov 2020 09:19 AM (IST)
लापरवाही ले रही जान, पानीपत में दो और कुरुक्षेत्र में भी कोरोना से दो की मौत, 48 संक्रमित
पानीपत में कोरोना से दो की मौत हो गई।

पानीपत, जेएनएन। पानीपत में सेक्टर अठारह वासी 80 वर्षीय पुरुष की मौत हुई है, जिनकी रिपोर्ट पाजिटिव मिली है। इसके अतिरिक्त अमर भवन चौक वासी 57 वर्षीय पुरुष जिनकी 25 नवंबर को मृत्यु हुई थी, उनकी रिपोर्ट भी पॉजिटिव मिली है। 48 केस पाजिटिव मिले हैं। राहत की बात ये हरी कि 58 केस डिस्चार्ज किए गए हैं।

सीएमओ डा.संतलाल वर्मा ने बताया कि ऋषि कॉलोनी, दुर्गा एन्क्लेव, वार्ड सात, देवीमूर्ति कॉलोनी, सेक्टर 12, एल्डिगो, देशराज कॉलोनी, गुरुनानक पूरा, कच्चा कैंप, मॉडल टाउन, आरके पुरम कॉलोनी, महावीर कॉलोनी, पूठर, भगत नगर, राजीव कॉलोनी, अंसल, मांडी, ओल्ड हाउसिंग बोर्ड, खैल बाजार, कृष्णा नगर, सेक्टर छह, एनएचबीसी, गुज्जर कॉलोनी, भाटिया कॉलोनी, रिफाइनरी टाउनशिप, राजाखेड़ी, सुखदेवनगर, सब्जी मंडी समालखा, जलमाना, सनौली खुर्द, किशनपुरा, राक्सेड़ा, मतलौडा में रिपोर्ट पाजिटिव मिली है। उन्होंने बताया वीरवार को 1103 सैंपल लिए गए हैं। अभी तक पानीपत में कुल पॉजिटिव 9203 केसों में से 525 एक्टिव हैं और 6 केस अब तक लापता हैं। अभी तक 124 मौत हो चुकी हैं।

कुरुक्षेत्र में भी दो की मौत

कुरुक्षेत्र में दो कोरोना पॉजिटिव मरीजों की मौत हो गई। लगातार दूसरे दिन कोरोना पॉजिटिव मरीज की मौत की हुई हैं। इनमें से एक महिला रामचंद्र कालोनी तो दूसरी बुजुर्ग बिरला मंदिर की रहने वाली थीं। दोनों को पहले से कोई न कोई बीमारी थी। वहीं 45 नए मामले सामने आए हैं। वहीं 12 मरीजों को ठीक होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है। जिले में अब तक 113 कोरोना पॉजिटिव मरीजों की मौत हो चुकी है। इतना ही नहीं कुरुक्षेत्र में कोरोना वायरस से संक्रमित अब तक 7066 मरीज ठीक होकर घर लौट चुके हैं। अहम पहलू यह है कि अभी तक लिए गए 136556 में से 126990 सैंपलों की रिपोर्ट नेगेटिव आ चुकी है।

जिला सिविल सर्जन डा. सुखबीर ने बताया कि जिले में अलग-अलग जगहों से कोरोना वायरस से संक्रमित 45 नए केस सामने आए हैं। रामचंद्र कालोनी से 52 वर्षीय महिला व बिरला मंदिर से 86 वर्षीय महिला की कोरोना पॉजिटिव मरीजों की मौत हो गई। उन्होंने बताया कि जिले में अब तक 7491 पॉजिटिव केस सामने आ चुके हैं। इनमें से 7066 मरीज ठीक होकर घर जा चुके हैं। जिले में अभी कोरोना के 357 एक्टिव केस हैं।

chat bot
आपका साथी