Panipat Coronavirus Update: पानीपत में कोरोना से दो और मौत, 123 मिले नए संक्रमित मरीज

संक्रमण से 74 लोगों की मौत हो चुकी है। 19 सितंबर तक कोरोना से 20 लोगों की मौत गई है। शनिवार को जिले में 123 कोरोना पॉजिटिव मिले जबकि 100 लोग स्वस्थ हो गए।

By Manoj KumarEdited By: Publish:Sun, 20 Sep 2020 08:24 AM (IST) Updated:Sun, 20 Sep 2020 08:24 AM (IST)
Panipat Coronavirus Update: पानीपत में कोरोना से दो और मौत, 123 मिले नए संक्रमित मरीज
Panipat Coronavirus Update: पानीपत में कोरोना से दो और मौत, 123 मिले नए संक्रमित मरीज

पानीपत, जेएनएन। कोरोना संक्रमण के मामले प्रतिदिन बढ़ते जा रहे हैं। शनिवार कोरोना से बिजावा गांव के 60 वर्षीय और सेक्टर-6 के 55 वर्षीय वृद्ध की मौत हो गई। दोनों शवों का जनसेवा दल ने शिवपुरी में अंतिम संस्कार किया। जिले में अभी तक कोरोना  संक्रमण से 74 लोगों की मौत हो चुकी है। 19 सितंबर तक कोरोना से 20 लोगों की मौत गई है। शनिवार को जिले में 123 कोरोना पॉजिटिव मिले, जबकि 100 लोग स्वस्थ हो गए।

यहां मिले कोरोना संक्रिमत

  :: स्वास्थ्य विभाग के अनुसार  शहर के आदर्श कॉलोनी, सेक्टर 13-17,शक्ति नगर,राजीव कॉलोनी,पुरानी गुड़ मंडी,न्युअनाज मंडी और तहसील कैंप, अंसल सिटी, मॉडल टाउन, दुष्यंत नगर और नलवा कॉलोनी में कोरोना पॉजिटिव मिले।

:3 इसी तरह से अग्रसेन चौक, कृष्णा नगर, पुलिस लाइन पानीपत, शांति नगर,ज्योति कॉलोनी,न्यू हाउङ्क्षसग बोर्ड कॉलोनी,उग्राखेड़ी, पावर हाउस,हलवाई हट्टा,देशराज कॉलोनी, भीम गोडा मंदिर, फ्रेंड्स कॉलोनी और आठ मरला में कोरोना संक्रमित मिले हैं।

:3 समालखा के कालीरमन पाना, सेक्टर 25, कारद, माता मंदिर रोड,पावटी, महावटी, सिवाह, रिसालू, परढाना, जलमाणा, शिमला गुजरान, वैसरी, शेरा, लोहारी, मतलौडा, सिठाना, जौंधन कलां, अलीपुर, कवि, छोटा मेहराना, नवादा,बिहोली, नामुंडा, डिडवाड़ी, ङ्क्षबझौल,  रिफाइनरी, ऊझा, अदियाना और छाजपुर में कोरोना पॉजिटिव मिले।

शनिवार को 2102 सैंपल लिए

सिविल सर्जन डा. संतलाल वर्मा ने जागरण को बताया कि जिले में कोविड 19 के 43332 सैंपल लिए गए। इनमें से 37 हजार 145 की रिपोर्ट नेगेटिव मिली हैं। शनिवार को 2102 सैंपल लिए गए। अभी तक पानीपत में 6687 केसों में से 1369 एक्टिव और 5150 रिकवर किए गए हैं। 94 केस अब तक अनट्रेस केस मिले हैं। 74 लोगों की मौत हो चुकी है।

बेटे के बाद मां ने भी कोरोना से दम तोड़ा

कोरोना संक्रमण से 80 वर्षीय वृद्धा की मौत हो गई। उनकी छह बेटियां और दो बेटे थे। पंद्रह दिन पहले एक बेटा कोरोना संक्रमण की चपेट में आ गया था। बेटे की मौत हो गई थी। मां को भी कोरोना संक्रमण हो गया। उन्होंने भी दम तोड़ दिया। जनसेवा दल की ओर से चमन गुलाटी, कपिल मल्होत्रा, नगर निगम टीम से विक्रम राणा ने पीपीई किट पहनकर शव का संस्कार किया।

chat bot
आपका साथी