दिसंबर में एनएफएल ने 75934.20 एमटी यूरिया की सप्लाई की

जागरण संवाददाता, पानीपत : नेशनल फर्टिलाइजर लिमिटेड की पानीपत इकाई ने पुराने रिकार्ड तोड़त

By Edited By: Publish:Tue, 03 Jan 2017 02:01 AM (IST) Updated:Tue, 03 Jan 2017 02:01 AM (IST)
दिसंबर में एनएफएल ने 75934.20 एमटी यूरिया की सप्लाई की

जागरण संवाददाता, पानीपत : नेशनल फर्टिलाइजर लिमिटेड की पानीपत इकाई ने पुराने रिकार्ड तोड़ते हुए दिसंबर 2016 में 75934.20 मीट्रिक टन यूरिया की मार्केट में सप्लाई की। संयंत्र ने अपने इतिहास में एक माह के दौरान सबसे अधिक यूरिया की आपूर्ति की। इससे पहले दिसंबर 1997 में 59372 एमटी यूरिया की सप्लाई की गई थी। वर्ष 1979 में कमीशन हुई पानीपत इकाई की निर्धारित क्षमता 511500 एमटी यूरिया है। 104 प्रतिशत की कार्यक्षमता पर कार्य करते हुए इकाई ने वर्तमान वित्त वर्ष के पहले 9 माह में लगभग 400731 एमटी यूरिया का उत्पादन किया। एनएफएल का किसान मार्का यूरिया जमींदारों में काफी लोकप्रिय है।

एनएफएल पानीपत के प्रमुख एसके जिंदल ने इस उपलब्धि का श्रेय अधिकारियों और कर्मचारियों को दिया। उन्होंने कहा कि वर्तमान समय व मौसम गेहूं की खेती के लिए उपयुक्त है। ऐसी स्थिति में बाजार में किसानों के लिए यूरिया की मांग को पूरा करने के लिए टीम ने जिस संकल्प और कड़ी मेहनत से कार्य किया है, वह सराहनीय है। एनएफएल देश का सबसे बड़ा उर्वरक बनाने वाला केंद्रीय सार्वजनिक क्षेत्र का उद्यम है। यूरिया का उत्पादन करने के साथ साथ एनएफएल औद्योगिक उत्पादों में विनिर्माण, विपणन कांप्लेक्स उर्वरकों की ट्रेडिंग और अन्य कृषि उत्पादों के व्यवसाय में विस्तार कर रहा है।

chat bot
आपका साथी