ऑनलाइन आइफोन 6 एस निकला खराब

सेक्टर 18 निवासी उद्योगपति ने फ्लिपकार्ट कंपनी से एक आइफोन मंगाया तो कंपनी ने छह माह चला खराब आइफोन देकर उससे 23999 रुपये की ठगी कर ली।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 15 Dec 2019 08:57 AM (IST) Updated:Sun, 15 Dec 2019 08:57 AM (IST)
ऑनलाइन आइफोन 6 एस निकला खराब
ऑनलाइन आइफोन 6 एस निकला खराब

जागरण संवाददाता, पानीपत : सेक्टर 18 निवासी उद्योगपति ने फ्लिपकार्ट कंपनी से एक आइफोन मंगाया तो कंपनी ने छह माह चला खराब आइफोन देकर उससे 23999 रुपये की ठगी कर ली। कस्टमर केयर पर शिकातय दी तो उन्होंने करनाल स्थित एपल सर्विस सेंटर पर भेज दिया। वहां कर्मचारियों ने इसे अपने पास रख लिया। अब पुलिस ने एसपी के आदेशों पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

सेक्टर 18 निवासी विशाल गोयल ने बताया कि उसने 27 नवंबर को फ्लिपकार्ट से आइफोन 6 एस का ऑनलाइन ऑर्डर किया। पैकिग खोली तो डिब्बे में एक आइफोन मिला। जिसे ऑन करने की कोशिश की, लेकिन वह चालू नहीं हुआ। शिकायत करने पर कंपनी के कर्मचारियों ने उसे नजदीकी एप्पल सर्विस सेंटर पर जाने के लिए कहा। सेंटर पर कार्यरत रोहित वर्मा ने बताया कि यह फोन 20 जून 2019 को खरीदा गया था, जो छह माह इस्तेमाल किए जाने के बाद खराब हो गया। कर्मचारी ने फोन अपने पास रखते हुए जल्द ही उससे संपर्क करने का आश्वासन दिया। जांच अधिकारी ने बताया कि फिलहाल मामले की जांच की जा रही है। जल्द ही आरोपित की पहचान कर उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

chat bot
आपका साथी