कॉलेजों में दाखिले को छह से ऑनलाइन आवेदन, एडेड कॉलेज युवाओं की पहली पसंद

जागरण संवाददाता, पानीपत : 12वीं पास करने वाले विद्यार्थी छह जुलाई से कॉलेजों में ऑनलाइन आवेदन कर सके

By JagranEdited By: Publish:Fri, 01 Jun 2018 09:40 AM (IST) Updated:Fri, 01 Jun 2018 09:40 AM (IST)
कॉलेजों में दाखिले को छह से ऑनलाइन आवेदन, एडेड कॉलेज युवाओं की पहली पसंद
कॉलेजों में दाखिले को छह से ऑनलाइन आवेदन, एडेड कॉलेज युवाओं की पहली पसंद

जागरण संवाददाता, पानीपत : 12वीं पास करने वाले विद्यार्थी छह जुलाई से कॉलेजों में ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे। उच्चतर शिक्षा विभाग ने नए सत्र के दाखिलों का शेडयूल जारी कर दिया है। एक जुलाई को पहली और 12 जुलाई को दूसरी कट ऑफ लिस्ट जारी होगी।

उच्चतर शिक्षा निदेशालय ने बृहस्पतिवार को नए सत्र के दाखिलों का शेडयूल जारी करते ही कॉलेजों ने तैयारी शुरू कर दी।

सीटों से ज्यादा आवेदक

जिले में 14 सरकारी, सरकारी सहायता प्राप्त और निजी कॉलेज हैं। इनमें 8470 सीट हैं। जबकि हरियाणा और सीबीएसई की 12वीं कक्षा से पास आउट विद्यार्थी 14946 हैं। सभी विद्यार्थी इन कॉलेजों में दाखिला लेते हैं तो सीटों को लेकर मारामारी बढ़ सकती हैं। कुछ टॉपरों का दिल्ली यूनिवर्सिटी में पढ़ने का सपना है। कॉलेजों ने स्टाफ की विशेष तौर पर ड्यूटी लगा दी है। इसके साथ कैफे संचालकों ने भी ऑनलाइन फार्म अप्लाई कराने की तैयारी कर ली है।

--------

यह होगा दाखिला शेड्यूल

प्रथम चरण

-एप्लीकेशन रजिस्ट्रेशन 6 से 22 जून तक होंगी।

-प्रथम चरण की लिस्ट जनरेट 23 से 25 जून को होगी।

-प्रमाण पत्रों की जांच 26 से 28 जून को होगी।

-फाइनल मेरिट लिस्ट 29 और 39 जून को होगी।

-एक जुलाई को पहली मेरिट लिस्ट लगाई जाएगी।

-दो से चार जुलाई तक फीस जमा कराई जाएंगी।

------

द्वितीय चरण

-प्रोविजनल लिस्ट पांच और छह जुलाई को जारी होगी।

-सात से नौ जुलाई को डॉक्यूमेंट की वेरिफिकेशन की जाएगी।

-10 और 11 जुलाई को फाइनल मेरिट लिस्ट तैयार की जाएगी।

12 जुलाई को दूसरी मेरिट लिस्ट जारी की जाएगी।

-12 से 14 जुलाई तक दूसरी लिस्ट के तहत फीस जमा की जाएंगी।

--------

कोट्स फोटो-17

नए सत्र के दाखिलों को लेकर सभी तैयारी पूरी कर ली है। टी¨चग स्टाफ की काउंसि¨लग टीम बना दी है। कोई भी विद्यार्थी विषय से संबंधित जानकारी ले सकता है।

-डॉ. अनुपम अरोड़ा, प्राचार्य, एसडी पीजी कॉलेज, पानीपत।

-------

कोट्स फोटो-18

कॉलेज में प्रथम और द्वितीय वर्ष के आवेदन ऑनलाइन होंगे। युवा कॉलेज में आकर भी आवेदन भर सकते हैं। इसकी व्यवस्था पूरी कर ली गई है।

डॉ. जगदीश गुप्ता, प्रिंसिपल, आर्य पीजी कॉलेज, पानीपत।

----------

chat bot
आपका साथी