थाना और चौकी से 100 मीटर दूर पुलिसकर्मी बन ठगे एक लाख

पानीपत में चार बदमाशों ने थाना शहर और बस अड्डा चौकी से 100 मीटर दूर टेलर से एक लाख रुपये ठग लिये।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 01 Oct 2018 07:35 AM (IST) Updated:Mon, 01 Oct 2018 07:35 AM (IST)
थाना और चौकी से 100 मीटर दूर पुलिसकर्मी बन ठगे एक लाख
थाना और चौकी से 100 मीटर दूर पुलिसकर्मी बन ठगे एक लाख

जागरण संवाददाता, पानीपत : चार बदमाशों ने थाना शहर और बस अड्डा चौकी से 100 मीटर दूर सुखदेव नगर में गांजा की चे¨कग के बहाने एक लाख रुपये ठग लिये। वारदात शनिवार दोपहर 12 बजे की है।

तहसील कैंप के अशोक नगर निवासी पंकज चुघ ने बताया कि वह बच्चों की ड्रेस की सिलाई का काम करता है। वह अपने जीजा विशाल से एक लाख रुपये लेकर घर लौट रहा था। बस से उतरकर पैदल घर जा रहा था। सुखदेव नगर टैंपो स्टैंड से थोड़ा आगे ही पहुंचा था कि वहां पर चार लोग खड़े थे और साथ में दो बाइक खड़ी थी।

------

ऐसे दिया वारदात को अंजाम

एक बदमाश ने कहा कि वे पुलिसकर्मी हैं और गांजा की चे¨कग कर रहे हैं। वे उसकी शर्ट और पैंट की जेब चेक करने लगे। उसकी जेब में दो हजार रुपये थे। बदमाश ने रुपये निकाले और उसके बैग में डाल दिए। फिर बदमाश ने उससे पूछा कि और जितने भी रुपये हैं बाहर निकाल लो। उसने पैंट की अंदर की जेब से एक लाख रुपये निकाले। बदमाश ने रुपये उसके थैले में रख दिए। पीछे से कमर में एक बदमाश ने हाथ मारा और कहा कि उस रुकने के लिए कहा था। वह क्यों नहीं रुका? उसे बातों में उलझाकर बदमाश उसके बैग से एक लाख रुपये निकालकर दो बाइकों से सलारजंग गेट की तरफ भाग गए। उसने बदमाशों का कुछ दूर तक पैदल पीछा किया, लेकिन वे पकड़े नहीं गए। वह बाइकों का नंबर भी नहीं देख पाया।

-----

थाने से भेज दिया चौकी

पंकज ने बताया कि वह थाना शहर में शिकायत देने पहुंचा, जहां से उसे बस अड्डा चौकी भेज दिया गया।

------- चार बदमाशों ने दो दिन में की दो वारदात

पंकज चुघ ने बताया कि उसने शनिवार का समाचार पत्र नहीं पढ़ा था। घर जाकर उसने समाचार पत्र देखा तो उसे पता चला कि उसके साथ ठगी करने वाला चारों बदमाशों ने ही शुक्रवार को अमर भवन चौक के पास आगरा के व्यापारी लक्ष्मीकांत और उनके बेटे सन्नी सौरभ को पुलिसकर्मी बताकर 66 हजार रुपये ठग लिये थे। बदमाश दिनदहाड़े पुलिसकर्मी बताकर लोगों को निशाना बना रहे हैं, लेकिन पुलिस उन्हें पकड़ नहीं पाई है। पुलिस सिर्फ बदमाशों की तस्वीर लेकर इधर-उधर घूम रही है।

-----

बाजारों में पुलिस गश्त बढ़ाई जाए

न्यू फ्रैंड्स एबीसी क्लब के पंकज पूनिया ने पुलिस प्रशासन से मांग की है कि राजपुताना बाजार, इंसार बाजार, अमर भवन चौक बाजार में पुलिस गश्त बढ़ाई जाए। त्योहार सीजन में बाजारों में छीनाझपटी की घटनाएं बढ़ सकती हैं। नगर निगम बाजारों में बंद स्ट्रीट लाइटों की ठीक करवाए।

-----

वर्जन

पंकज चुघ की शिकायत पर धोखाधड़ी मामला दर्ज करके बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है। आरोपितों को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

-विक्रांत, प्रभारी, थाना शहर।

chat bot
आपका साथी