एसपी के साथ बैठक रही बेनतीजा, परिजन आज से कल्पना चावला मेडिकल कॉलेज में धरने पर बैठेंगे

सब्जी विक्रेता कर्मबीर की हत्या का मामला दो डीएसपी कॉलेज पहुंचे नहीं उठाया शव तीन दिन से शव कॉलेज के शवगृह में रखा है

By JagranEdited By: Publish:Sun, 19 May 2019 09:58 AM (IST) Updated:Sun, 19 May 2019 09:58 AM (IST)
एसपी के साथ बैठक रही बेनतीजा, परिजन आज से कल्पना चावला मेडिकल कॉलेज में धरने पर बैठेंगे
एसपी के साथ बैठक रही बेनतीजा, परिजन आज से कल्पना चावला मेडिकल कॉलेज में धरने पर बैठेंगे

जागरण संवाददाता, करनाल, पानीपत: सब्जी विक्रेता कर्मबीर का शव शनिवार को भी कल्पना चावला मेडिकल कॉलेज के शवगृह में रखा रहा। डीएसपी मुख्यालय सतीश कुमार वत्स और डीएसपी क्राइम राजेश फौगाट परिजनों को समझाने पहुंचे, लेकिन वे अड़े रहे कि जब तक आरोपित आढ़ती सतीश कुमार को गिरफ्तार नहीं करोगे तब तक वे शव को नहीं उठाएंगे। इसके बाद परिजनों ने रात पौने आठ से नौ बजे तक एसपी सुमित कुमार से उनके निवास पर बैठक की। एसपी ने उन्हें आश्वासन दिया कि मामले की डीएसपी सतीश कुमार गौतम शुरू से निष्पक्ष जांच करेंगे। इसमें पीड़ित परिवार के सदस्य भी साथ रहेंगे। दोषी को बख्शा नहीं जाएगा। इसके बावजूद भी पीड़ित परिवार संतुष्ट नहीं रहा और बैठक बेनतीजा रही। परिजनों ने कहा कि वे रविवार को मेडिकल कॉलेज में धरने पर बैठेंगे और हाइवे जाम करने पर मजबूर होंगे। यह मामला पानीपत और करनाल पुलिस के लिए चुनौती बन गया है। इस मौके पर हरियाणा कश्यप समाज के उपप्रधान सीताराम कश्यप, सेवानिवृत डीएसपी करताराम, कुराड़ के सरपंच अजमेर, पूर्व सरपंच पालाराम, शहरमालपुर के पूर्व सरपंच सतविद्र सिंह मौजूद रहे। आरोपित सतीश को थाने बुलाकर छोड़ दिया

हरियाणा कश्यप समाज के उपप्रधान सीताराम कश्यप ने आरोप लगाया कि पुलिस आरोपितों के साथ मिली हुई है। शुक्रवार को आरोपित आढ़ती सतीश कुमार को थाना चांदनी बाग में बुलाया औप लॉकअप में रखकर पीड़ित परिवार को भी दिया। ताकि वे शव अस्पताल से ले जाएं। बाद में आरोपित सतीश कुमार को छोड़ दिया गया। पुलिस उन्हें गुमराह कर रही है। वे वीरवार से ही लगातार यह मांग कर रहे हैं कि उनके साथ इंसाफ किया जाए। लेकिन इस मांग को सुनने के लिए पुलिस के अधिकारियों के पास वक्त ही नहीं है। क्योंकि शव करनाल कालेज में रखा है, जबकि वारदात पानीपत की है, इसलिए वहां की पुलिस उनकी मांग पर ध्यान नहीं दे रही है। हत्या आरोपित जोनी से डंडा बरामद, जेल भेजा

गत बृहस्पतिवार को सब्जी मंडी में सब्जी विक्रेता कुराड़ गांव के कर्मबीर की मुनीम जोनी ने जमकर पिटाई कर दी थी। कर्मबीर को छुड़ाने आए उनके भाई रणधीर के साथ भी मारपीट की थी। घायल कर्मबीर की करनाल के कल्पना चावला अस्पताल में मौत हो गई थी। बलजीत नगर नाका चौकी पुलिस ने जोनी के खिलाफ हत्या और आढ़ती सतीश के खिलाफ साजिश का मामला दर्ज किया था। शुक्रवार को पुलिस ने आरोपित जोनी को गिरफ्तार कर एक दिन के रिमांड पर लिया था। रिमांड के दौरान पुलिस ने जोनी से वारदात में इस्तेमाल डंडा बरामद किया। शनिवार को जोनी को अदालत में पेश किया, जहां से उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।

लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप

chat bot
आपका साथी