पानीपत में नहर में छलांग लगाने वाले हरीश शर्मा का चौथे दिन मिला शव, NDRF टीम को मिली कामयाबी

पानीपत में लगातार तीन बार पार्षद बने भाजपा के नेता हरीश शर्मा उनकी पार्षद बेटी अंजली पर पटाखा बेचने पुलिस की वर्दी फाड़ने के आरोप में दर्ज हुआ था केस। गृहमंत्री अनिल विज के फोन के बावजूद पुलिस ने दबाव बनाया। इसके बाद हरीश ने नहर में छलांग लगा दी।

By Ravi DhawanEdited By: Publish:Sun, 22 Nov 2020 11:56 AM (IST) Updated:Sun, 22 Nov 2020 11:56 AM (IST)
पानीपत में नहर में छलांग लगाने वाले हरीश शर्मा का चौथे दिन मिला शव, NDRF टीम को मिली कामयाबी
खुबड़ू के पास एनडीआरएफ टीम से बात करते पानीपत शहर के विधायक प्रमोद विज।

पानीपत, जेएनएन : गोहाना रोड पर दिल्ली पैरलल नहर में छलांग लगाने वाले भाजपा के पूर्व पार्षद हरीश शर्मा की तीन दिन बाद डेब बॉडी मिल गई है। पटियाला से भी बुलाए गए गोताखोर हरीश को ढूंढ नहीं सके थे। अब गाजियाबाद से एनडीआरएफ टीम को बुलाया गया तो उन्‍हें कामयाबी मिली है। खुबड़ू के पास से अभियान शुरू किया गया था। हरीश शर्मा को बचाने के लिए कूदे डिपो होल्डर राजेश शर्मा का शव दो दिन पहले मिल चुका है। हरीश के समर्थकों की सांसें अटकी रहीं। उन्हें उम्मीद थी कि आज हरीश शर्मा का कुछ पता जरूर चल जाएगा और वैसा ही हुआ भी है।

पानीपत शहर के विधायक प्रमोद विज एक दिन पहले डीसी से मिले थे। डीसी धर्मेंद्र सिंह से कहा था कि गाजियाबाद से अब नेशनल डिजास्टर रिसपान्स फोर्स को बुलाने की जरूरत है। क्योंकि बाडी अगर आगे निकलती है तो मुश्किल बढ़ जाएगी। इसके बाद उन्होंने प्रदेश के गृहमंत्री अनिल विज से फोन पर बात की। विज ने उन्हें आश्वासन दिया कि एनडीआरएफ टीम आएगी। शाम को अनिल विज ने फोन पर सूचित किया कि गाजियाबाद से सुबह टीम आ जाएगी। टीम आई और आते ही कामयाबी भी मिल गई। हरीश शर्मा का शव मिल गया।

अंजली ने लगाए हैं एसपी पर आरोप

हरीश शर्मा की बेटी पार्षद अंजली ने एसपी मनीषा चौधरी पर आरोप लगाए हैं। अंजली का कहना है कि उन्होंने व पिता ने अनिल विज से कहा था कि तहसील कैंप में अवैध खुर्दे चल रहे हैं। तब विज ने एसपी से कहा था कि कार्रवाई करें। इसके बाद से एसपी उनसे रंजिश रखने लगीं। मौका तलाशा जाने लगा। आखिरकार उन पर केस दर्ज कर लिया। इस तनाव में पिता ने नहर में छलांग लगा दी। उन पर पटाखा बेचने,  वर्दी फाड़ने जैसे गलत आरोप लगाए गए।

chat bot
आपका साथी