पासपोर्ट सेवा केंद्र खुला, चोपड़ा बोले, मैंने रिश्वत देकर बनवाया था

औद्योगिक शहर में प्रदेश का चौथा डाकघर पासपोर्ट सेवा केंद्र खुला।

By Edited By: Publish:Thu, 22 Feb 2018 02:43 AM (IST) Updated:Thu, 22 Feb 2018 02:43 PM (IST)
पासपोर्ट सेवा केंद्र खुला, चोपड़ा बोले, मैंने रिश्वत देकर बनवाया था
पासपोर्ट सेवा केंद्र खुला, चोपड़ा बोले, मैंने रिश्वत देकर बनवाया था
जागरण संवाददाता, पानीपत : औद्योगिक शहर में प्रदेश का चौथा डाकघर पासपोर्ट सेवा केंद्र खुला। सांसद अश्वनी चोपड़ा ने पासपोर्ट सेवा केंद्र का उद्घाटन करते हुए कहा कि करनाल के चावल निर्यातको तथा पानीपत हैंडलूम निर्यातकों ने पासपोर्ट केंद्र खोलने की मांग की थी जिस पर प्रधानमंत्री तथा विदेश मंत्री सुषमा स्वराज से मांग की। उन्होंने हमारी मांग को स्वीकार करते हुए अकेले पानीपत करनाल ही नहीं प्रदेश के सभी प्रमुख जिलों में पासपोर्ट केंद्र खोलने की योजना लागू की है। पानीपत में पोसपोर्ट सेवा केंद्र खुलने से अब यहां के लोगों का अंबाला चंडीगढ़ करनाल नहीं जाना पड़ेगा। घर बैठे ही यह सुविधा मिलेगी। सांसद ने चुटकी लेते हुए कहा कि उन्होंने जलंधर में अपना पासपोर्ट बनवाने के लिए चार दिनों तक धक्के खाए तथा लंबी-लंबी लाइन में खड़ा होना पड़ा था। चार दिन बाद भी पासपोर्ट न बनने पर एक दलाल ने इसारा किया और एक हजार रुपये दलाल को देने पर उसका पासपोर्ट बिना पुलिस वेरीफाई के बन गया। सांसद ने कहा कि यह कहानी यहां बैठे अधिकारियों के लिए सुनाई ताकि वे इस पासपोर्ट केंद्र को दलालों का अड्डा न बनने दे। उन्होंने कहा कि सिवाह गांव उन्होंने गोद लिया था वहां जेल तथा बस अड्डा बनाया जा रहा है। इससे गांव की तरक्की होगी। परिवहन आवास जेल मंत्री कृष्ण पंवार ने इस अवसर पर कहा कि पासपोर्ट केंद्र खुलने से यहां के उद्यिमयों को अंबाला चंडीगढ़ के चक्कर नही लगाने पड़ेगा। यहां हैंडलूम का निर्यात होता है। विदेशी बायर सहित निर्यारतकों का विदेशों में आना जाना रहता है। काफी समय से यह मांग चल रही थी जिसे सांसद ने पूरा करवाया है। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार का जोर पारदर्शिता पर है। सरकार ने आईटी पर अधिक ध्यान दिया है। उन्होंने बताया कि जल्द पानीपत बस अड्डा सिवाह शिफ्ट हो जाएगा। सिवाह की जमीन रोडवेज को मिल चुकी है। वर्कशाप सेक्टर 13-17 में शिफ्ट किया जाएगा। जल्द ही सिवाह में बन रह जेल का उद्घाटन किया जाएगा। जेल पर चुटकी लेते हुए उन्होंने कहा कि पंडित के कहने पर लोग जेल से रोटी लेने जाते हैं ताकि उन्हें जेल न जाना पड़े। अब यही जेल की रोटियां मिल सकेगी। बस अड्डा शिफ्ट होने पर शहर वासियों का परेशानी नहीं आने देंगे। उनके लिए बस अड्डे तक आने जाने के साधन उपलब्ध करवाए जाएंगे। भाजपा जिला अध्यक्ष प्रमोद विज ने कहा अब पासपोर्ट के लिए अंबाला, चंडीगढ़ नहीं जाना पड़ेगा। 28 फरवरी तक पासपोर्ट बुक हो चुके हैं। जिससे पता चलता है कि पानीपत को पासपोर्ट सेवा केंद्र की कितनी अधिक जरुरत है। भाजपा प्रदेश महामंत्री संजय भाटिया ने कहा कि भाजपा सरकारें सेंसिटव हैं। वह सामाजिक उत्थान के लिए काम कर रही है। अब अपने शहर में ही पासपोर्ट सुविधा मिल सकेगी। कार्यक्रम में क्षेत्रीय पासपोर्ट अधिकारी आईपीएस सिबास कबीराज सहित मुख्य पोस्टमास्टर जनरल कर्नल सुखदेव ने भी अपने विचार व्यक्त किए। कैसे बनेगा पासपोर्ट पासपोर्ट बनाने के लिए आवेदक को आनलाइन वेबसाइट डब्लूडब्लूडब्लू.पासपोर्टइंडिया गोव.इन पर जाना होगा। उसके बाद आईडी लोगिन करनी होगी। पासपोर्ट केंद्र चयन करना होगा। आनलाइन फार्म लेने के बाद पासपोर्ट केंद्र में सभी कागजात लेकर जाना होगा। 1500 रूपये आनलाइन भरने होंगे। इसके लिए टोल फ्री नंबर 1800-258-1800 जारी किया गया है। आवेदक बोले राहत मिली एनएफएल की सोनिका ने पासपोर्ट के लिए आवेदन किया है। सोनिका पासपोर्ट के लिए डाकघर में आई हुई थी। उसने बताया कि आनलाइन में जब आप्शन में पानीपत मिला तो खुशी हुई अब अपने शहर में ही पासपोर्ट मिलेगा।
chat bot
आपका साथी