चलती कार में लगी आग, मालिक और नौकर ने कूदकर बचाई जान Panipat News

गामी डेयरी संचालक राकेश कुमार ने बताया कि वह नौकर खेमपाल के साथ शुक्रवार को पानीपत आया था। 1 बजे वे दोनों मतलौडा स्थित उनके घर जा रहे थे। तभी कार में आग लग गई।

By Edited By: Publish:Sat, 22 Jun 2019 09:57 AM (IST) Updated:Sat, 22 Jun 2019 09:59 AM (IST)
चलती कार में लगी आग, मालिक और नौकर ने कूदकर बचाई जान Panipat News
चलती कार में लगी आग, मालिक और नौकर ने कूदकर बचाई जान Panipat News
पानीपत, जेएनएन। असंध रोड पर आरएन कॉलेज के सामने पानीपत से मतलौडा जा रही बीट कार में अचानक आग लग गई। कार मालिक और उसके नौकर ने कार से कूदकर जान बचाई। दमकल विभाग की गाड़ी के घटनास्थल पहुंचने तक कार जलकर खाक हो चुकी थी। गामी डेयरी संचालक राकेश कुमार ने बताया कि वह नौकर खेमपाल के साथ शुक्रवार को पानीपत आया था। काम खत्म होने के बाद लगभग 11 बजे वे दोनों मतलौडा स्थित उनके घर जा रहे थे। तभी अचानक कार से धुंआ उठने लगा। वे इंजन बंद करके कार के कागजात लेकर नीचे उतरे ही थे कि एकाएक कार ने आग पकड़ ली। बता दें कि इसी कार में शनिवार को नरेश ने परिवार सहित हरिद्वार जाना था।

लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप

chat bot
आपका साथी