एटीएम पास में फिर भी झज्जर में खाते से निकल गए पैसे

समालखा बैंक उपभोक्ताओं के साथ ठगी की घटनाएं बढ़ती जा रही है।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 09 Aug 2020 06:42 AM (IST) Updated:Sun, 09 Aug 2020 06:42 AM (IST)
एटीएम पास में फिर भी झज्जर में खाते से निकल गए पैसे
एटीएम पास में फिर भी झज्जर में खाते से निकल गए पैसे

जागरण संवाददाता, समालखा:

बैंक उपभोक्ताओं के साथ ठगी की घटनाएं बढ़ती जा रही है। डेबिट कार्ड पास में होने के बावजूद खाते रुपये निकल रहे हैं। ऐसा पट्टीकल्याणा निवासी धर्म सिंह के साथ हुआ। एटीएम पास में होने पर भी उनके खाते से सात हजार रुपये झज्जर से निकाल लिए गए।

धर्म सिंह ने बताया कि समालखा स्थित एचडीएफसी बैंकमें उसका खाता है। उसने डेबिट कार्ड ले रखा है। उसने बताया कि दो दिन पहले उसके मोबाइल पर एक मैसेज आया। देखने पर पता लगा कि खाते से सात हजार रुपये निकल गए हैं। शुक्रवार को वह बैंक पहुंचा और कर्मचारियों से पैसे कटने के कारण पूछा तो पता लगा कि झज्जर में एटीएम के जरिये खाते से उक्त राशि निकाली गई है। धर्म सिंह ने पुलिस ने धोखाधड़ी करने वाले का पता लगा सख्त कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ धोखाधड़ी और अमानत में खयानत का केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

chat bot
आपका साथी