सावधान! आपके साथ भी ऐसा हो सकता है, एटीएम से निकलवाए पैसे, कक्ष में खड़ा युवक छीनकर भागा

युवक एटीएम मशीन में बटन दबा रहा था तो उसका ध्यान स्क्रीन पर था। इसी दौरान साथ खड़ा लड़का एटीएम से पैसे उठा कर भाग गया। उसने शोर मचाया मगर आरोपित भाग निकला। युवक उसके 10 हजार रुपये उठा कर ले गया है।

By Umesh KdhyaniEdited By: Publish:Sun, 21 Mar 2021 01:00 PM (IST) Updated:Sun, 21 Mar 2021 01:00 PM (IST)
सावधान! आपके साथ भी ऐसा हो सकता है, एटीएम से निकलवाए पैसे, कक्ष में खड़ा युवक छीनकर भागा
पुलिस ने एटीएम में लगे सीसीटवी कैमरों को खंगाला है। लेकिन, कोई अहम सुराग हाथ नहीं लगा है।

कुरुक्षेत्र, जेएनएन। एटीएम से पैसे निकलवाने जा रहे हैं तो सावधानी बरतें। आपके साथ भी इस तरह की वारदात हो सकती है। कुरुक्षेत्र में सदर थाना पुलिस के अंतर्गत पिपली में एचडीएफसी बैंक के बाहर लगे एटीएम से पैसे निकलवाने आए युवक से बदमाश पैसे छीन कर भाग गया। पुलिस ने शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। 

उत्तर प्रदेश के जिला जौनपुर के गांव कुसरना निवासी जलभरत सिंह ने सदर थाना पुलिस में शिकायत दर्ज कराई कि खेड़ी मारकंडा के केशव क्लीनिक में किराये के मकान में रह रहा है। 20 मार्च को सुबह 11 बजे वह एचडीएफसी बैंक पिपली में अपने एटीएम से पैसे निकलवाने के लिए गया था। जब वह पैसे निकालने लगा तो उसके साथ एक लड़का और खड़ा हो गया।

स्क्रीन पर था ध्यान, युवक ले भागा पैसे

जब वह एटीएम मशीन में बटन दबा रहा था तो उसका ध्यान स्क्रीन पर था। इसी दौरान उसके साथ खड़ा लड़का एटीएम मशीन से पैसे उठा कर भाग गया। उसने शोर मचाया, मगर वह आरोपित की मोटरसाइकिल का नंबर नहीं देख सका। अज्ञात युवक उसके 10 हजार रुपये उठा कर ले गया है। उसको सामने आने पर वह उसे पहचान सकता है। पुलिस ने शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर जांच एएसआइ रामप्रकाश का सौंपी है। 

पुलिस खंगाल रही है सीसीटीवी कैमरों की फुटेज 

जांच अधिकारी एएसआइ रामप्रकाश ने बताया कि पुलिस ने एटीएम में लगे सीसीटवी कैमरों को खंगाला है। अभी इनसे कोई अहम सुराग हाथ नहीं लगा है। पुलिस एटीएम के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज की भी जांच कर रही है। जल्द ही आरोपित को सुराग लगा लिया जाएगा। उन्होंने कहा कि एटीएम से पैसे निकालते समय पूरी एहतियात बरतने की जरूरत है। अगर एटीएम में कोई अन्य व्यक्ति है तो अपने एटीएम का प्रयोग न करें। इसके साथ ही अगर कोई दूसरा व्यक्ति को एटीएम में घुसता है तो उसे इंकार भी कर सकते हैं। सावधानी में ही ठगी से बचा जा सकता है।

पानीपत की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

यह भी पढ़ेंः विधायक धर्म सिंह छौक्‍कर की महलनुमा कोठी, आयकर विभाग को बताया महज 40 लाख खर्च

यह भी पढ़ेंः Haryana weather update: आज शाम बदलेगा हरियाणा का मौसम, इन इलाकों में बरसात की संभावना 

chat bot
आपका साथी