बिना नंबर की बाइक पर आए बदमाश, दुकानदार के कुर्ते की जेब फाड़कर 3700 रुपये छीन ले गए

यमुनानगर में चलती बाइक पर बदमाश दुकानदार के कुर्ते की जेब फाड़कर 3700 रुपये छीन ले गए। बिना नंबर की बाइक पर थे बदमाश पुलिस को फिर दी चुनौती। वारदात का पता लगते ही डीएसपी बिलासपुर आशीष चौधरी व थाना प्रभारी दिनेश कुमार पुलिस टीम के साथ पहुंचे।

By Rajesh KumarEdited By: Publish:Tue, 24 May 2022 05:53 PM (IST) Updated:Tue, 24 May 2022 05:53 PM (IST)
बिना नंबर की बाइक पर आए बदमाश, दुकानदार के कुर्ते की जेब फाड़कर 3700 रुपये छीन ले गए
यमुनानगर में दुकानदार से छीनाझपटी का मामला।

साढौरा(यमुनानगर), संवाद सहयोगी। यमुनानगर में अब भी बिना नंबरों की बाइक पर बदमाश वारदात को अंजाम दे रहे हैं। एक बार फिर बिना नंबर की बाइक सवार दो नकाबपोश बदमाशों ने दुकानदार सोमप्रकाश के कुर्ते की जेब फाड़ दी और फरार हो गए। उनकी जेब में 3700 रुपये थे। वारदात का पता लगते ही डीएसपी बिलासपुर आशीष चौधरी व थाना प्रभारी दिनेश कुमार पुलिस टीम के साथ पहुंचे। बदमाशों की तलाश की जा रही है।

सामान खरीदने आ रहा था दुकानदार 

गांव अलियासपुर निवासी सोमप्रकाश की स्टेशनरी की दुकान है। वह मंगलवार को सरावां से मुलाना मार्ग पर स्कूटी से दुकान के लिए सामान खरीदने साढौरा आ रहा था। जब वह सरावां के पीर की मजार के पास पहुंचा ही था कि पीछे से बाइक पर आए दो नकाबपोश युवक आए। आरोपितों ने चलती बाइक से ही उसके कुर्ते की जेब पर झपट्टा मारा और कुर्ते की जेब फाड़कर फरार हो गए। सोमप्रकाश ने किसी तरह से खुद को संभाला और बदमाशों का पीछा करना शुरू कर दिया। बदमाश उसे चकमा देते हुए पहले तो पाबनी रोड की तरफ मुड़ गए और फिर तेजी से बाइक वापिस मोडक़र मुलाना की तरफ फरार हो गए। सोमप्रकाश ने डायल 112 पर सूचना दी। इसके बाद ही पुलिस पहुंची। 

पीर के पास पहले भी हो चुकी वारदात

जिस जगह पर मंगलवार को वारदात हुई। वहां पर पहले भी लूट की दो वारदात हो चुकी है। 26 जुलाई 2021 को बाइक सवार बदमाशों ने हवाई फायर कर सैहला निवासी लकड़ी ठेकेदार दर्शन सिंह से कार छीनी थी। यह कार तीन दिन बाद मुलाना के पास धीन से एक सुनसान जगह से बरामद हुई थी, लेकिन बदमाशों का अभी तक कोई सुराग नहीं लगा है। 25 जनवरी को बाइक सवार तीन बदमाशों ने मुलाना के चावल व्यापारी नितीश को गोली मार कार छीनने का प्रयास किया था। हालांकि यह बदमाश पकड़े जा चुके हैं।

chat bot
आपका साथी