राखी को मारने के आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग

-डीएसपी आत्माराम लांबा को दी शिकायत जागरण संवाददाता, पानीपत: करनाल के कैमला गांव के लोगों

By JagranEdited By: Publish:Fri, 07 Apr 2017 03:01 AM (IST) Updated:Fri, 07 Apr 2017 03:01 AM (IST)
राखी को मारने के आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग
राखी को मारने के आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग

जागरण संवाददाता, पानीपत: करनाल के कैमला गांव के लोगों ने बृहस्पतिवार को डीएसपी सिटी आत्माराम लांबा को ज्ञापन सौंपकर राखी की हत्या के आरोपियों की गिरफ्तारी और मृतका के दो जेठों के खिलाफ मामला दर्ज करने की मांग की। डीएसपी लांबा ने उन्हें आश्वासन दिया कि मामले की निष्पक्ष जांच की जा रही है। जो दोषी होंगे उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

करनाल के कैमला गांव के सुरजीत ने पुलिस का दी शिकायत में बताया कि 15 मार्च 2015 को उसकी बेटी राखी की शादी महादेव कालोनी के राजकुमार के साथ हुई थी। ससुराल वाले राखी को दहेज के लिए प्रताड़ित कर रहे थे। आरोप है कि दहेज में दस हजार रुपये न देने पर गत 1 अप्रैल को राखी की हत्या कर शव को फंदे पर टांग दिया गया। वारदात से पहले राखी की कानों की बाली भी निकाल ली गई। आरोपी है कि पुलिस ने मृतका के पति राजकुमार व सास सुशीला को गिरफ्तार किया है। जबकि अन्य आरोपी जेठानी सीमा और अजीत गिरफ्तार से दूर है। पुलिस ने मृतका के दो जेठों के खिलाफ भी मामला नहीं दर्ज किया है। उनके खिलाफ भी कार्रवाई होना चाहिए। इस मौके पर कैमला के सरपंच सुनील कुमार, राजेंद्र, शेर सिंह, वेदप्रकाश और सुरेंद्र मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी