मतलौडा जोन के खिलाड़ियों ने दिखाई प्रतिभा, जीते इनाम

सुताना स्थित खेल स्टेडियम में मतलौडा ब्लाक की खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। निजी व सरकारी स्कूलों की लगभग 25 टीमों ने हिस्सा लिया।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 10 Nov 2021 08:32 PM (IST) Updated:Wed, 10 Nov 2021 08:32 PM (IST)
मतलौडा जोन के खिलाड़ियों ने दिखाई प्रतिभा, जीते इनाम
मतलौडा जोन के खिलाड़ियों ने दिखाई प्रतिभा, जीते इनाम

संवाद सहयोगी, थर्मल-मतलौडा : सुताना स्थित खेल स्टेडियम में मतलौडा ब्लाक की खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। निजी व सरकारी स्कूलों की लगभग 25 टीमों ने हिस्सा लिया। राजकीय सीनियर सेकेंडरी स्कूल लोहारी के इंचार्ज नरेंद्र मान व राजकीय सीनियर सेकेंडरी स्कूल सुताना के इंचार्ज बलविदर नरवाल इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रहे।

खो-खो प्रतियोगिता में अंडर-19 लड़का और लड़की दोनों ही वर्ग में गुरु ब्रह्मानंद स्कूल ऊंटला की टीम प्रथम स्थान पर रही जबकि लड़का और लड़की दोनों वर्ग में टैगोर सीनियर सेकेंडरी स्कूल कालखा की टीम दूसरे स्थान पर रही। अंडर 17 खो-खो प्रतियोगिता में लड़का और लड़की दोनों ही वर्ग में एसएमपी स्कूल नारा की टीम पहले स्थान पर रही। लड़का वर्ग में राजकीय सीनियर सेकेंडरी स्कूल कवि और लड़की वर्ग में टैगोर सीनियर सेकेंडरी स्कूल कालखा की टीम दूसरे स्थान पर रही।

अंडर-19 वालीबाल प्रतियोगिता में गुरु ब्रह्मानंद स्कूल ऊंटला की टीम प्रथम व टैगोर सीनियर सेकेंडरी स्कूल कालखा की टीम दूसरे स्थान पर रही। वहीं अंडर-17 वालीबाल प्रतियोगिता में टैगोर सीनियर सेकेंडरी स्कूल कालखा की टीम प्रथम व गुरु ब्रह्मानंद सीनियर सेकेंडरी स्कूल ऊंटला की टीम दूसरे स्थान पर रही।

अंडर-19 कबड्डी प्रतियोगिता लड़का वर्ग में सरस्वती स्कूल कालखा की टीम प्रथम, राजकीय सीनियर सेकेंडरी स्कूल अटावला की टीम द्वितीय व राजकीय सीनियर सेकेंडरी स्कूल कवि की टीम तीसरे स्थान पर रही। इसी प्रतियोगिता के लड़की वर्ग में भारतीय विद्या निकेतन स्कूल भालसी की टीम प्रथम, राजकीय सीनियर सेकेंडरी स्कूल अलुपुर- नैन की टीम सेकंड व एसआरएम स्कूल अलुपुर की टीम तीसरे स्थान पर रही।

अंडर-17 कबड्डी प्रतियोगिता लड़का वर्ग में एसके मॉडल हाई स्कूल सुताना की टीम प्रथम, राजकीय स्कूल कवि की टीम द्वितीय व राजकीय मॉडल संस्कृति स्कूल मतलौडा की टीम तीसरे स्थान पर रही। इसी प्रतियोगिता में लड़की वर्ग में गवर्नमेंट गर्ल सीनियर सेकेंडरी स्कूल मतलौडा की टीम प्रथम, टैगोर स्कूल कालखा की टीम द्वितीय व गवर्नमेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल अलुपुर की टीम तीसरे स्थान पर रही। इस मौके पर मास्टर रमेश सुताना, संदीप डीपी, सुरेश मोर, नवनीत, आजाद मान, मास्टर सुरेंद्र, कौशल्या, कोमल डीपी व अरुण डीपी उपस्थित रहे।

chat bot
आपका साथी