कैथल में लूट की बड़ी वारदात, 22.60 लाख रुपयों से भरा ATM उखाड़कर ले गए बदमाश

कैथल में गैस कटर से शटर काटकर बदमाश 22 लाख 60 हजार रुपयों से भरा एटीएम उखाड़कर ले गए। बदमाश एटीएम उखाडऩे से पहले बैंक का सीसीटीवी कैमरा तोड़ गए।

By Anurag ShuklaEdited By: Publish:Wed, 19 Feb 2020 05:31 PM (IST) Updated:Wed, 19 Feb 2020 06:31 PM (IST)
कैथल में लूट की बड़ी वारदात, 22.60 लाख रुपयों से भरा ATM उखाड़कर ले गए बदमाश
कैथल में लूट की बड़ी वारदात, 22.60 लाख रुपयों से भरा ATM उखाड़कर ले गए बदमाश

पानीपत/कैथल, जेएनएन। बदमाश पूरी तरह से बेखौफ नजर आ रहे हैं। करनाल, पानीपत और अब कैथल में एटीएम लूट की वारदात सामने आई है। बदमाश एटीएम को गाड़ी से उखाड़ कर ले गए। एटीएम में 22.60 लाख रुपये थे। मामला तड़के तड़के 3.24 बजे का है। 

कलायत क्षेत्र में बैंकों द्वारा लगाए गए एटीएम की सुरक्षा राम भरोसे चल रही है। एटीएम लूट की घटनाओं में कमी नहीं आ रही है। उपमंडल के गांव मटौर में बदमाश गैस कटर से शटर का ताला काट एटीएम उखाड़ कर ले गए। एटीएम में 22 लाख 60 हजार रुपये रखे गए थे। 

सीसीटीवी कैमरे भी तोड़े

नकाबपोश बदमाशों ने पहले एसबीआइ बैंक के सीसीटीवी कैमरे तोड़ा। उसके बाद केबिन का शटर तोड़कर एटीएम उखाड़ गाड़ी में ले गए। सुबह एटीएम उखाड़े जाने का पता चलते ही मौके पर डीएसपी विनोद शंकर, सीआइए स्टाफ व थाना प्रभारी विलाशा राम के नेतृत्व में भारी पुलिस बल मौके पर पहुंचा। फोरेंसिक टीम ने साक्ष्य एकत्रित किए। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है और सीसीटीवी फुटेज भी खंगाल रही है। 

घटना तड़के 3.24 बजे की 

डीएसपी विनोद शंकर ने बताया कि सीसीटीवी में कैद घटना के अनुसार दो नकाबपोश बदमाशों ने बुधवार तड़के 3.24 बजे एसबीआइ बैंक के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे को तोड़ा। बदमाशों ने किसी वाहन के साथ शीशे के मैन गेट को खींचकर तोड़ा व एटीएम मशीन को वाहन से बांधकर उखाड़ लिया। इसके बाद मशीन को गाड़ी में रखकर ले भागे। 

एटीएम में 22 लाख 60 हजार रुपए थे: मैनेजर 

एसबीआइ बैंक मैनेजर सुनील कुमार ने बताया कि एटीएम मशीन में 1 लाख 50 हजार रुपये पहले से मौजूद थे। मंगलवार को 22 लाख रुपये डाले गए थे। मंगलवार को दिन के समय करीब 90 हजार रुपये उपभोक्ताओं द्वारा निकाल लिए गए थे तथा एटीएम में 22 लाख 60 हजार रुपये मौजूद थे। उन्होंने बताया कि ग्रामीणों द्वारा करीब 9 बजे बैंक कर्मियों को एटीएम मशीन चोरी की सूचना दी गई जिसके उपरांत पुलिस को सूचना दी गई। 

chat bot
आपका साथी