56 रन से जीतकर एमएएसडी स्कूल सेमीफाइनल में पहुंचा

जागरण संवाददाता, पानीपत : पानीपत इंटरनेशनल स्कूल इसराना में चल रही स्कूली क्रिकेट चैंपियनि

By JagranEdited By: Publish:Sat, 24 Nov 2018 01:50 AM (IST) Updated:Sat, 24 Nov 2018 01:50 AM (IST)
56 रन से जीतकर एमएएसडी स्कूल सेमीफाइनल में पहुंचा
56 रन से जीतकर एमएएसडी स्कूल सेमीफाइनल में पहुंचा

जागरण संवाददाता, पानीपत : पानीपत इंटरनेशनल स्कूल इसराना में चल रही स्कूली क्रिकेट चैंपियनशिप में शुक्रवार को रोमांचक मुकाबले खेले गए। मुख्यातिथि एडीसी सुजान ¨सह यादव रहे।

उन्होंने कहा कि ग्रामीण अंचल में खेल प्रतिभाओं की कमी नहीं है। प्रदेश व देश का विश्व में नाम रोशन करने वाले अधिकतर खिलाड़ी देहात से ही निकलते हैं। प्रतियोगिता का पहला मैच एमएएसडी स्कूल और विक्टर इंटरनेशनल स्कूल के बीच हुआ। एमएएसडी ने 56 रन से मैच जीतकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया। सौरभ मैन ऑफ मैच रहे। दूसरे मैच में पानीपत इंटरनेशनल ने 52 रन से जीत हासिल की। शिव मैन ऑफ द मैच रहे। तीसरे मुकाबले में नेशनल स्कूल ने विक्टर इंटरनेशनल स्कूल को 15 रन से हराया। गौरव मैन ऑफ द मैच रहे। इस मौके पर विक्रम गांधी, बिजेंद्र शर्मा, विनोद जुनेजा, विकास, कमल, प्रदीप कादियान व प्रमोद शर्मा मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी