खेत में सिंचाई कर रहा था किसान, बाइक पर तीन युवक आए, बैठकर बात की और पिस्तौल दिखाकर लूट लिया

बदमाशों ने किसान की हाथ की उंगली से सोने की अंगूठी निकाल ली। जेब से पर्स और मोबाइल भी निकाल लिया। पर्स में 3400 रुपये की नकदी थी। वारदात के बाद युवक बाइक पर सवार होकर फरार हो गए।

By Umesh KdhyaniEdited By: Publish:Mon, 08 Feb 2021 03:22 PM (IST) Updated:Mon, 08 Feb 2021 03:22 PM (IST)
खेत में सिंचाई कर रहा था किसान, बाइक पर तीन युवक आए, बैठकर बात की और पिस्तौल दिखाकर लूट लिया
बदमाश अब तक आठ वारदातों को अंजाम दे चुके हैं।

पानीपत/जींद, जेएनएन। जींद के गांव खटकड़ के खेतों में काम कर रहे किसान से मोटरसाइकिल सवार तीन बदमाशों ने पिस्तौल के बल पर सोने की अंगूठी और नकदी लूट ली। वारदात को अंजाम देकर बदमाश बाइक पर सवार होकर हाईवे की तरफ फरार हो गए। पुलिस ने अज्ञात तीन बदमाशों के खिलाफ लूटपाट का मामला दर्ज किया है। 

गांव खटकड़ निवासी शमशेर ने उचाना थाना पुलिस को दी शिकायत में बताया कि रविवार शाम को वह खेतों में गेहूं की फसल में पानी दे रहा था। खेत में पानी लगाकर वह ट्यूबवेल के कमरे के पास बैठ गया। इसी दौरान बाइक सवार तीन युवक आए और उससे बातचीत करने लगे। जब बदमाशों को अकेला देखा तो एक युवक बर्फ तोड़ने वाला सुआ निकालकर दिखाने लगा। इसी दौरान दूसरे युवक ने पिस्तौल निकाल लिया और गोली मारने की धमकी देकर बैठने के लिए कहा। इसके बाद बदमाशों ने उसकी हाथ की उंगली से सोने की अंगूठी निकाल ली। इसके बाद जेब से पर्स और मोबाइल भी निकाल लिया। उसने बताया कि पर्स में 3400 रुपये की नकदी थी। वारदात को अंजाम देने के बाद युवक बाइक पर सवार होकर फरार हो गए। बाद में उसने गांव में पहुंचकर पुलिस कंट्रोल रूम में सूचना दी। सूचना मिलते ही उचाना थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घटना स्थल का जायजा लिया। 

लूटपाट की वारदातों को अंजाम दे रहे मोटरसाइकिल सवार 

जिले में पिछले 44 दिनों से मोटरसाइकिल सवार तीन बदमाश लगातार लूटपाट की वारदातों को अंजाम दे रहे हैं। तीन दिन पहले ही मोटरसाइकिल सवार तीनों बदमाशों ने नरवाना के आढ़ती से आठ लाख 85 हजार रुपये की लूट की थी। इससे पहले पीपलथा के स्टेट बैंक ऑफ इंडिया बूथ पर लूटपाट की थी। बदमाश अब तक आठ वारदातों को अंजाम दे चुके हैं। हर वारदात में बदमाश पिस्तौल का प्रयोग कर रहे हैं और एक ही बाइक पर सवार होकर वारदातों को अंजाम दे रहे हैं, लेकिन पुलिस अब तक इनको पकड़ नहीं पाई है।

chat bot
आपका साथी