Panipat Coronavirus News Update: 14 कोरोना पॉजिटिव के बाद सैंपलिंग में तेजी, 112 की जांच, पांच आइसोलेशन वार्ड में भर्ती

Panipat Coronavirus Live Update पानीपत में 14 कोरोना पॉजिटिव केस सामने आने के बाद सैंपलिंग में तेजी कर दी गई है। 112 लोगों की जांच की गई।

By Anurag ShuklaEdited By: Publish:Thu, 30 Apr 2020 08:32 AM (IST) Updated:Thu, 30 Apr 2020 12:45 PM (IST)
Panipat Coronavirus News Update: 14 कोरोना पॉजिटिव के बाद सैंपलिंग में तेजी, 112 की जांच, पांच आइसोलेशन वार्ड में भर्ती
Panipat Coronavirus News Update: 14 कोरोना पॉजिटिव के बाद सैंपलिंग में तेजी, 112 की जांच, पांच आइसोलेशन वार्ड में भर्ती

पानीपत, जेएनएन। पानीपत में कोरोना वायरस (कोविड-19) संक्रमित 14 केस मिलने से स्वास्थ्य विभाग ने सैंपलिंग बढ़ा दी है। बुधवार को कोरोना ओपीडी से 112 लोगों के सैंपल लिए गए। लगभग 15 पुलिसकर्मी और इतने ही मीडियाकर्मी शामिल हैं। ईदगाह कॉलोनी में पॉजिटिव मिली महिला की मदद करने वाले पांच लोग भी स्वाब सैंपल देने पहुंचे।

सिविल सर्जन डॉ. संतलाल वर्मा ने बताया कि पांच ऐसे लोगों के रिपीट सैंपल भेजे हैं, जिनकी रिपोर्ट स्पष्ट नहीं थी। ये सभी आइसोलेशन वार्ड में एडमिट भी है। जिले में कोरोना वायरस से संबंधित कुल 820 सैंपल लिए जा चुके हैं। इनमें से 692 की रिपोट्र्स नेगेटिव प्राप्त हुई है। 116 का परिणाम आना बाकी है।

सेक्टर-29 में 71 की जांच

सेक्टर 29, पार्ट-टू में मोबाइल हेल्थ टीम ने 71 लोगों के स्वास्थ्य की जांच की। दो लोगों को खांसी के साथ बुखार था। दोनों को ऑब्जर्वेशन में रखा गया है। विभाग की टीम इनके स्वास्थ्य पर नजर रखेगी। जरूरत पड़ी तो सैंपल भी भेजे जाएंगे।

स्टाफ नर्स-चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी के सैंपल भेजे

सिविल अस्पताल में ड्यूटी कर रही एक स्टाफ नर्स और चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी के स्वाब सैंपल भी लिए गए हैं। सिविल सर्जन का कहना है कि एहतियात के तौर पर चिकित्सकों, पैरामेडिकल स्टाफ और चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों के सैंपल लैब भेजे जाते रहे हैं। अभी तक सभी की रिपोर्ट नेगेटिव मिली है।

विदेश से अपनों को बुलाना है तो करें नगराधीश से संपर्क: डीसी

डीसी हेमा शर्मा ने बताया कि जिला पानीपत के युवक-युवतियां बड़ी संख्या में अलग-अलग देशों में उच्च शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं। इसके अलावा तमाम लोग वहां नौकरी भी करते हैं। हवाई सेवाएं बंद होने के कारण लौट नहीं पा रहे हैं। जिला प्रशासन ऐसे लोगों की सूची तैयार कर रहा है। नगराधीश सुमन भांखड़ को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। विदेश में रह रहे लोग लौटने के इच्छुक हैं तो उनके स्वजन-संरक्षक 0180-2651801 पर डिटेल दे सकते हैं।

गुरुद्वारा में 50 लोगों की जांच

मोबाइल हेल्थ टीमों के नोडल अधिकारी डॉ. ललित वर्मा ने बताया कि बुधवार को तहसील कैंप स्थित गुरुद्वारा लालो सिंह में 50 लोगों की जांच की गई। ये सभी लंगर का भोजन तैयार और वितरण करने वाले हैं। सभी पूरी तरह स्वस्थ मिले हैं।

गांवों में 862 की जांच 24 मिले बीमार

प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र स्तर पर गठित टीमों ने गांवों में पहुंच कर 862 लोगों के स्वास्थ्य की जांच की। इनमें से 24 लोग बीमार मिले। किसी को बुखार तो किसी को खांसी थी। सभी को मेडिसिन के साथ घर में रह कर आराम करने की सलाह दी गई।

chat bot
आपका साथी