Kaithal Coronavirus Update: कैथल में 22 लोग कोरोना संक्रमित मिले, 150 हैं एक्टिव केस

कोरोना संक्रमितों की संख्‍या लगातार बढ़ती जा रही है। शुक्रवार को कोरोना के 22 केस सामने आए। अब एक्टिवों की संख्या 150 हो गई।

By Anurag ShuklaEdited By: Publish:Fri, 14 Aug 2020 07:02 PM (IST) Updated:Fri, 14 Aug 2020 07:02 PM (IST)
Kaithal Coronavirus Update: कैथल में 22 लोग कोरोना संक्रमित मिले, 150 हैं एक्टिव केस
Kaithal Coronavirus Update: कैथल में 22 लोग कोरोना संक्रमित मिले, 150 हैं एक्टिव केस

पानीपत/कैथल, जेएनएन। कैथल में शुक्रवार को कोरोना के कुल 22 मामले आए। जिसके बाद अब जिले में कोरोना के कुल संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 453 हो गई है। जिसमें एक्टिव केस 150 हो गए है। जबकि कुल कोरोना के 299 मरीज ठीक होकर घर जा चुके हैं। 

लगातार बढ़ रहे कोरोना के केसों से स्वास्थ्य विभाग की ङ्क्षचता बढ़ रही है। एक ही दिन में 22 केस मिलने पर स्वास्थ्य विभाग की चिंता बढ़ गई है। 22 में से नौ केस पूंडरी में मिले हैं। जबकि कैथल में कुल सात केस आए हैं। पूंडरी में पॉजिटिव मिले परिवार के चार सदस्यों में पुत्र, उसका पिता, माता और उसका बड़ा भाई कोरोना पॉजिटिव मिला है। यह युवक दो दिन पहले कुरुक्षेत्र में अपने पिता की दवाई लेने गया था। जिसके बाद उसने यहां आकर अपना सैंपल दिया तो उसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई। 

इसके साथ ही सात केस कैथल, एक भूना, एक हरिगढ़ ङ्क्षकगन, एक बरसाना, एक चीका, एक नौच और एक केस चीका के हरिगढ़ किंगन गांव में मिला है। चीका और इसके अधीन आने वाले केसों की ट्रैवल हिस्ट्री पंजाब की बताई जा रही है। इसके अलावा कैथल में नहर कॉलोनी में रहने वाले सिंचाई विभाग के कर्मचारी की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है। इस सभी केसों को जिला अस्पताल में स्थापित आइसोलेशन वार्ड में दाखिल कर दिया गया है। जबकि इनके संपर्क में आए लोगों को होम आइसोलेट किया गया है। कोरोना संक्रमित लोगों के घरों के बाहर नाका लगा पुलिस कर्मचारियों की ड़्यूटी लगा दी गई है। 

सिविल सर्जन डा. जयभगवान जाटान ने बताया कि शुक्रवार को जिले में कुल 20 कोरोना के मामले सामने आए है। सभी कोरोना संक्रमित मरीजों को जिला अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में दाखिल कर दिया गया है। जबकि इनके संपर्क में आए लोगों को होम आइसोलेट किया गया है। 

chat bot
आपका साथी